शाहजहांपुरः जिले में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. महिला का शव खेत में खून से लथपथ मिला. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस को जांच में महिला के सिर पर गोली का निशान मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्यारों की तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक घटना थाना पुवायां क्षेत्र के बनियान गांव की है. यहां सोमवार को एक महिला की खून से लथपथ लाश गांव के बाहर खेत में मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों के मुताबिक महिला रूपा देवी (54) लकड़ी बीनने के लिए गई थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी. जब परिजनों ने काफी खोजबीन की तो शव खेत में खून से लथपथ मिला. पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
महिला का पति राम मोहन मंदिर में पुजारी है. पुलिस की जांच में सामने आया कि महिला के सिर पर गोली का निशान है. महिला की सिर पर गोली मारकर हत्या की गई है. सूचना पर फॉरेंसिंक टीम भी पहुंच गई और जांच में जुट गई. मौके से टीम ने कई सबूत जुटाए.
इस बारे में एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी का कहना है कि महिला की हत्या किसने और क्यों की, यह अभी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल महिला के शव को कब्जे में ले लिया है. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.