ETV Bharat / state

'हुजूर हमें न्याय चाहिए..', गोद में बच्चा लेकर न्याय के लिए भटक रही बिन बियाही मां - MUZAFFARPUR SEXUALLY ABUSED

15 दिन का बच्चा गोद में लिए एक मां दर-दर भटक रही है. मामला संज्ञान में आने के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस एक्शन में है.

woman sexually abused in muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में एक मां को न्याय चाहिए (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 31, 2024, 7:57 AM IST

मुजफ्फरपुर: पड़ोस में रहने वाला चचेरा भाई से प्यार हो गया. लड़के ने शादी करने की बात कही और लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाता रहा. जब लड़की गर्भवती हो गयी तो उसने अपने प्रेमी को इसकी जानकारी दी और शादी कर लेने की बात कही. जब लड़के को पता चला तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया. धीरे-धीरे समय बीतता गया और लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया. अब लड़की को इस बात का डर है कि जब बच्चा बड़ा होगा तो उसे क्या जवाब देगी?, उसका पिता कौन है?

'हुजूर हमें न्याय चाहिए': इसी सवाल को दिल में लिए एक बिन बियाही मां दर-दर भटक रही है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है. यह सारा वाकया बिहार के मुजफ्फरपुर में सामने आया जब एक बिन बियाही मां अपने 15 दिनों के नवजात बच्चे गोद में लिए भटकती दिखी. वह पुलिस से गुहार लगा रही..'हुजूर हमें न्याय चाहिए'. अब मैं इस बच्चे को लेकर कहां जाऊं. हमारा कौन देखभाल करेगा?

चचेरे भाई से प्यार: दरअसल, लड़की जिले के मनियारी थाना क्षेत्र की रहने वाली है. वह अपने बच्चे को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर के पास गयी थी. उसने पुलिस से आपबीती बतायी. पीड़िता बताती है कि लड़का उसके पड़ोस का ही और रिश्ते में चचेरा भाई है. दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना होता था. नजदीकी बढ़ने के कारण दोनों एक दूसरे को चाहने लगे. धीरे-धीरे दोनों प्यार हो गया.

गर्भवती होने पर साथ छोड़ा: दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमे खायी. शादी का वादा किया. लड़का लड़की से लगातार शरारीकि संबंध बनाता रहा. लेकिन लड़की को क्या पता था कि एक दिन मुसीबत आने पर उसे प्रेमी से धोखा मिलेगा. जिसका डर नहीं था, वही हुआ. लड़की गर्भवती हो गयी. उसे लगा कि वह इसकी जानकारी प्रेमी को देगी को दोनों जल्दी शादी कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

बच्चे के लिए भटक रही पीड़िता: मामला बढ़ता चला गया. लड़का बार-बार शादी से इंकार कर रहा था. इसके बाद गांव में पंचायत बैठी. पंचों ने दोनों की बात सुनकर शादी कर लेने का फैसला सुनाया लेकिन लड़का शादी से इंकार करता रहा. ये सब होते होते काफी समय बीत चुका था. लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया. उसे लगा कि बच्चे की बात सुनकर वह उससे शादी कर लेगा लेकिन एक बार फिर उसे धोखा मिला. अब वह न्याय के लिए दर दर भटक रही है.

Bihar Police
बिहार पुलिस (Social Media)

छानबीन में जुटी पुलिस: इस मामले में ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि युवती से पिछले एक साल से यौन शोषण की बात सामने आ रही है. वह एक बच्चे की मां बन चुकी है. लड़की का आरोप है कि लड़का शादी से इंकार कर रहा है. उन्होंने बताया कि वे इस मामले की जांच करेंगे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. अब देखना है कि लड़की को न्याय मिलता है या नहीं.

"मनियारी थाना क्षेत्र से यह मामला संज्ञान में आया है. शादी का झांसा देकर एक युवती से पिछले एक साल से यौन शोषण करने और पुत्र के जन्म लेने के बाद निकाह से इनकार करने का मामला संज्ञान में आया है. पीड़िता ने मामले के बारे में जानकारी दी है. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी." -विद्या सागर, ग्रामीण एसपी, मुजफ्फरपुर

  • महिलाओं के खिलाफ हिंसा से संबंधित किसी भी मुद्दे के लिए कृपया हेल्पलाइन पर कॉल करें: 7827-170-170
  • किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए कृपया महिला हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें: 112

यह भी पढ़ें: 'पानी पीते ही हुई बेहोश, जब होश आया तो..' महिला कांस्टेबल ने सिपाही पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप

मुजफ्फरपुर: पड़ोस में रहने वाला चचेरा भाई से प्यार हो गया. लड़के ने शादी करने की बात कही और लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाता रहा. जब लड़की गर्भवती हो गयी तो उसने अपने प्रेमी को इसकी जानकारी दी और शादी कर लेने की बात कही. जब लड़के को पता चला तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया. धीरे-धीरे समय बीतता गया और लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया. अब लड़की को इस बात का डर है कि जब बच्चा बड़ा होगा तो उसे क्या जवाब देगी?, उसका पिता कौन है?

'हुजूर हमें न्याय चाहिए': इसी सवाल को दिल में लिए एक बिन बियाही मां दर-दर भटक रही है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है. यह सारा वाकया बिहार के मुजफ्फरपुर में सामने आया जब एक बिन बियाही मां अपने 15 दिनों के नवजात बच्चे गोद में लिए भटकती दिखी. वह पुलिस से गुहार लगा रही..'हुजूर हमें न्याय चाहिए'. अब मैं इस बच्चे को लेकर कहां जाऊं. हमारा कौन देखभाल करेगा?

चचेरे भाई से प्यार: दरअसल, लड़की जिले के मनियारी थाना क्षेत्र की रहने वाली है. वह अपने बच्चे को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर के पास गयी थी. उसने पुलिस से आपबीती बतायी. पीड़िता बताती है कि लड़का उसके पड़ोस का ही और रिश्ते में चचेरा भाई है. दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना होता था. नजदीकी बढ़ने के कारण दोनों एक दूसरे को चाहने लगे. धीरे-धीरे दोनों प्यार हो गया.

गर्भवती होने पर साथ छोड़ा: दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमे खायी. शादी का वादा किया. लड़का लड़की से लगातार शरारीकि संबंध बनाता रहा. लेकिन लड़की को क्या पता था कि एक दिन मुसीबत आने पर उसे प्रेमी से धोखा मिलेगा. जिसका डर नहीं था, वही हुआ. लड़की गर्भवती हो गयी. उसे लगा कि वह इसकी जानकारी प्रेमी को देगी को दोनों जल्दी शादी कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

बच्चे के लिए भटक रही पीड़िता: मामला बढ़ता चला गया. लड़का बार-बार शादी से इंकार कर रहा था. इसके बाद गांव में पंचायत बैठी. पंचों ने दोनों की बात सुनकर शादी कर लेने का फैसला सुनाया लेकिन लड़का शादी से इंकार करता रहा. ये सब होते होते काफी समय बीत चुका था. लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया. उसे लगा कि बच्चे की बात सुनकर वह उससे शादी कर लेगा लेकिन एक बार फिर उसे धोखा मिला. अब वह न्याय के लिए दर दर भटक रही है.

Bihar Police
बिहार पुलिस (Social Media)

छानबीन में जुटी पुलिस: इस मामले में ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि युवती से पिछले एक साल से यौन शोषण की बात सामने आ रही है. वह एक बच्चे की मां बन चुकी है. लड़की का आरोप है कि लड़का शादी से इंकार कर रहा है. उन्होंने बताया कि वे इस मामले की जांच करेंगे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. अब देखना है कि लड़की को न्याय मिलता है या नहीं.

"मनियारी थाना क्षेत्र से यह मामला संज्ञान में आया है. शादी का झांसा देकर एक युवती से पिछले एक साल से यौन शोषण करने और पुत्र के जन्म लेने के बाद निकाह से इनकार करने का मामला संज्ञान में आया है. पीड़िता ने मामले के बारे में जानकारी दी है. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी." -विद्या सागर, ग्रामीण एसपी, मुजफ्फरपुर

  • महिलाओं के खिलाफ हिंसा से संबंधित किसी भी मुद्दे के लिए कृपया हेल्पलाइन पर कॉल करें: 7827-170-170
  • किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए कृपया महिला हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें: 112

यह भी पढ़ें: 'पानी पीते ही हुई बेहोश, जब होश आया तो..' महिला कांस्टेबल ने सिपाही पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.