धमतरी: ओडिशा की नबरंगपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नबरंगपुर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान महिला नक्सली को गिरफ्तार किया. पकड़ी गई महिला नक्सली से जब पूछताछ हुई तो उसने अपना नाम मैंगो नुरेटी बताया. महिला नक्सली से मिली जानकारी के बाद उसे धमतरी पुलिस को सौंप दिया गया. पकड़ी गई मैंगो नुरेटी 12 अप्रैल को धमतरी हुए एनकाउंटर में शामिल थी. एनकाउंटर के दौरान मैंगो नुरेटी जख्मी भी हुई थी. जख्मी होने के बाद भी वो मौके से भागने में कामयाब रही. जिस वक्त पुलिस ने महिला नक्सली को गिरफ्तार किया उस वक्त भी उसके पैर में एनकाउंटर के दौरान लगे जख्म के निशान मौजूद थे.
धमतरी एनकाउंटर की मास्टरमाइंड महिला नक्सली गिरफ्तार: पुलिस के मुताबिक 12 अप्रैल को धमतरी के बोराई थाना इलाके में नक्सलियों के जमा होने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने इनपुट मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी कर नक्सलियों को ललकारा. नक्सलियों ने खुद को घिरता देख गोलीबारी शुरु कर दी. जवानों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. मुठभेड़ के दौरान घने जंगल का फायदा उठाकर मौके से नक्सली भाग निकले. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 11 नक्सलियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया. 25 साल की महिला नक्सली मैंगो नुरेटी के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.
सीतानदी एरिया कमेटी के दीपक मंडावी के साथ सक्रिय थी नुरेटी: पकड़ी गई नक्सली साल 2021 से सीतानदी एरिया कमेटी के दीपक मंडावी के साथ नक्सली वारदातों को अंजाम दे रही थी. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में नक्सली ने अपना पूरा नाम मैंगो नुरेटी उर्फ सिंधु बताया है.
बीते दिनों धमतरी के एकावारी जंगलों में एनकाउंटर हुआ था. मुठभेड़ में महिला नक्सली को पैर में गोली लगी थी. घायल महिला नक्सली का अस्पताल में इलाज चल रहा है. - आर के मिश्रा, डीएसपी, नक्सली सेल, धमतरी
बोराई के जंगलों में हुई थी मुठभेड़: पिछले दिनों हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने नक्सलियों के सामग्री जब्त किए थे. लेकिन मौके से करीब 25 नक्सली भाग खड़े हुए थे. पुलिस ने 11 नक्सलियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किए थे. अब पुलिस को एक और सफलता मिली है. एक महिला नक्सली को पकड़ लिया गया है. जिसका नाम मैंगो नुरेटी बताया जा रहा है. यह महिला नक्सली पिछले दिनों हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल थी. और घायल भी हुई थी.