ETV Bharat / state

दहेज की भेंट चढ़ी नवविवाहिता! डोभा से शव बरामद, शरीर पर कई जगह जले के निशान, गायब है एक आंख - Dead body found of newly married - DEAD BODY FOUND OF NEWLY MARRIED

Murder of Woman. हजारीबाग में एक नवविवाहिता का शव बरामद मामले में पुलिस ने मृतका के पति और एक देवर को हिरासत में लिया है. मृतका की शादी महज चार माह पहले हुई थी. घटना के संदर्भ में मृतका के पिता ने अपने दामाद समेत ससुराल के 11 लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है.

woman-murdered-over-dowry-in-hazaribag
मृतक की तस्वीर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 2, 2024, 10:48 PM IST

हजारीबाग: जिले के बरही थाना क्षेत्र के चतरो गांव में एक 21 वर्षीय नवविवाहिता दहेज की भेंट चढ़ गई. नवविवाहिता का शव संदिग्ध हालत में सोमवार को उसके ससुराल चतरो गांव के ही एक डोभा से बरामद किया गया है. मृतका चतरो ग्राम निवासी अजीत यादव कि 21 वर्षीय पत्नी प्रीति कुमारी है, जो शनिवार से ही लापता थी. खोजबीन के लिए मृतका के मायके वालों ने चौपारण थाना क्षेत्र के जगदीश पुर से बरही के चतरो गांव पहुंचे.

जहां नवविवाहिता के शव को डोभा में देखकर दंग रह गए और तुरंत इसकी सूचना बरही थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बरही थाना प्रभारी आभास कुमार टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के परिजनों ने महिला के पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति और एक देवर नरेश यादव को हिरासत में लेकर बरही थाना लाया, जिससे पूछताछ जारी है.

ससुराल के 11 लोगों के खिलाफ आवेदन

बताया जाता है कि नवविवाहिता के शरीर के शरीर पर कई जगह जले का निशान और एक आंख फूटा हुआ पाया गया. मृतका की शादी महज चार माह पहले चतरो ग्राम निवासी केशो महतो के पुत्र अजीत यादव से हुई थी. घटना के संदर्भ में मृतका के पिता जगदीश यादव ने अपने दामाद अजीत यादव समेत ससुराल के 11 लोगों के खिलाफ बरही थाना में आवेदन दिया है.

पिता ने आवेदन में बताया कि शादी के बाद मेरी बेटी अपने ससुराल में रह रही थी. शादी के कुछ दिन बाद अजीत यादव, महिला के जेठ उपेंद्र यादव, नरेश यादव, वीरेंद्र यादव, सुजीत यादव, ससुर केशो यादव, सास मिला देवी, जेठानी मंजू देवी, चंदा देवी, मालती देवी, सुशीला देवी सभी ने मिलकर प्रीति कुमारी को लगातार दहेज की मांग को लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते थे.

शरीर पर जले का निशान और आंख भी फूटा हुआ मिला

अंतिम बार पिछले 31 अगस्त को शाम 5 बजे प्रीति से बात हुई थी. रविवार शाम 4 बजे अचानक मेरे दामाद अजीत यादव फोन किया कि प्रीति कुमारी घर से कहीं चली गई है. उसके बाद खोजबीन करने लगे किया लेकिन प्रीति का कहीं पता नहीं चला. इस बीच सोमवार को दिन के लगभग 12 बजे मेरी बेटी का जला हुआ मृत शरीर उसी डोभा से मिला जिसमें हमलोग रात में खोजबीन किए थे.

मृतका की पीठ, पेट समेत कई जगह जला हुआ है. साथ ही मारपीट के भी कई जगह निशान है. आंख भी फोड़ा हुआ है. मृतका के पिता ने बताया कि इससे साफ प्रतीत होता है कि मेरी बेटी को बेरहमी से मारपीट व जलाकर हत्या किया गया है. थाना प्रभारी आभास कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन के पर बरही थाना कांड संख्या 361/24 दर्ज किया गया है. मामले की गहन छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: मोहब्बत की अजीब और खूनी दास्तां, प्यार किसी और से कत्ल किसी और का!

ये भी पढ़ें: सरायकेला में एक कमरे में पड़ा मिला दंपती का शव, पति द्वारा पत्नी की हत्या की जतायी जा रही आशंका

हजारीबाग: जिले के बरही थाना क्षेत्र के चतरो गांव में एक 21 वर्षीय नवविवाहिता दहेज की भेंट चढ़ गई. नवविवाहिता का शव संदिग्ध हालत में सोमवार को उसके ससुराल चतरो गांव के ही एक डोभा से बरामद किया गया है. मृतका चतरो ग्राम निवासी अजीत यादव कि 21 वर्षीय पत्नी प्रीति कुमारी है, जो शनिवार से ही लापता थी. खोजबीन के लिए मृतका के मायके वालों ने चौपारण थाना क्षेत्र के जगदीश पुर से बरही के चतरो गांव पहुंचे.

जहां नवविवाहिता के शव को डोभा में देखकर दंग रह गए और तुरंत इसकी सूचना बरही थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बरही थाना प्रभारी आभास कुमार टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के परिजनों ने महिला के पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति और एक देवर नरेश यादव को हिरासत में लेकर बरही थाना लाया, जिससे पूछताछ जारी है.

ससुराल के 11 लोगों के खिलाफ आवेदन

बताया जाता है कि नवविवाहिता के शरीर के शरीर पर कई जगह जले का निशान और एक आंख फूटा हुआ पाया गया. मृतका की शादी महज चार माह पहले चतरो ग्राम निवासी केशो महतो के पुत्र अजीत यादव से हुई थी. घटना के संदर्भ में मृतका के पिता जगदीश यादव ने अपने दामाद अजीत यादव समेत ससुराल के 11 लोगों के खिलाफ बरही थाना में आवेदन दिया है.

पिता ने आवेदन में बताया कि शादी के बाद मेरी बेटी अपने ससुराल में रह रही थी. शादी के कुछ दिन बाद अजीत यादव, महिला के जेठ उपेंद्र यादव, नरेश यादव, वीरेंद्र यादव, सुजीत यादव, ससुर केशो यादव, सास मिला देवी, जेठानी मंजू देवी, चंदा देवी, मालती देवी, सुशीला देवी सभी ने मिलकर प्रीति कुमारी को लगातार दहेज की मांग को लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते थे.

शरीर पर जले का निशान और आंख भी फूटा हुआ मिला

अंतिम बार पिछले 31 अगस्त को शाम 5 बजे प्रीति से बात हुई थी. रविवार शाम 4 बजे अचानक मेरे दामाद अजीत यादव फोन किया कि प्रीति कुमारी घर से कहीं चली गई है. उसके बाद खोजबीन करने लगे किया लेकिन प्रीति का कहीं पता नहीं चला. इस बीच सोमवार को दिन के लगभग 12 बजे मेरी बेटी का जला हुआ मृत शरीर उसी डोभा से मिला जिसमें हमलोग रात में खोजबीन किए थे.

मृतका की पीठ, पेट समेत कई जगह जला हुआ है. साथ ही मारपीट के भी कई जगह निशान है. आंख भी फोड़ा हुआ है. मृतका के पिता ने बताया कि इससे साफ प्रतीत होता है कि मेरी बेटी को बेरहमी से मारपीट व जलाकर हत्या किया गया है. थाना प्रभारी आभास कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन के पर बरही थाना कांड संख्या 361/24 दर्ज किया गया है. मामले की गहन छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: मोहब्बत की अजीब और खूनी दास्तां, प्यार किसी और से कत्ल किसी और का!

ये भी पढ़ें: सरायकेला में एक कमरे में पड़ा मिला दंपती का शव, पति द्वारा पत्नी की हत्या की जतायी जा रही आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.