ETV Bharat / state

होटल के कमरे में महिला का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका - woman murdered in jind hotel - WOMAN MURDERED IN JIND HOTEL

Woman Murdered in Jind Hotel: जींद में महिला का शव होटल में मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आगामी कार्रवाई शुरू की. मृत महिला की उम्र करीब 28 साल बताई जा रही है. खबर में विस्तार से जानें पूरा मामला

Woman Murdered in Jind Hotel
Woman Murdered in Jind Hotel (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 23, 2024, 7:55 PM IST

जींद: हरियाणा के जींद में पुराना बस अड्डे के निकट मंगलवार को एक होटल में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मंगलवार सुबह ही महिला ने एक व्यक्ति के साथ कमरा बुक कराया था. मौके पर मौजूद होटल स्टाफ ने बताया कि कमरा खोला गया तो कमरे से जहरीले पदार्थ की बदबू आ रही थी. यह घटना महिला की हत्या की ओर इशारा कर रही है. क्योंकि मौके से व्यक्ति भी गायब मिला. पुलिस ने बताया कि प्रथम जांच से लग रहा है कि महिला को जहर देने या लेने का मामला नहीं है. महिला की मौत कैसे हुई है, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही लग पाएगा.

मृत महिला की उम्र 28 साल: मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जब होटल रिकॉर्ड को खंगाला तो मृतक महिला की पहचान गांव शामलो खुर्द निवासी पूजा (28) के रूप में हुई. पूजा के पति की मौत हो चुकी है. मंगलवार को सुबह ही पूजा व सैनी मोहल्ला निवासी कमल ने होटल में कमरा बुक कराया था. कमल होटल से गायब था. आशंका जताई जा रही है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ है. जिसके बाद यह घटनाक्रम हो गया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम को मौके पर बुलाया और साक्ष्य जुटाए गए. इसके बाद डीएसपी जोगेंद्र सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया.

पुलिस ने जताई हत्या की आशंका: पुलिस ने बताया कि महिला का शव कमरे में बेड पर संदिग्ध अवस्था में पड़ा था. महिला के मुंह से खून निकल रहा था. देसी शराब की बोतल और गिलास भी साथ में रखा हुआ था. कमरे में अटैच बाथरूम में जहरीली पेस्टीसाइड का पाउच पड़ा हुआ था. जिसके कारण कमरे से बदबू आ रही थी. बेड पर पड़े तकिए में भी खून लगा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि महिला का मुंह तकिए से दबाकर उसकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ऐसे हुआ खुलासा: वहीं, होटल मैनेज सूर्य ने बताया कि दोनों ने मंगलवार को कमरा बुक कराया था. दोपहर करीब एक बजे व्यक्ति खाना लाने की बात कह कर होटल से निकल गया. जिसके बाद वह वापस नहीं आया. होटल कर्मी ने बदबू आने पर कमरा खोलकर देखा तो महिला बेड पर मृत पड़ी थी. जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. शहर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि महिला का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला. फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्यों को जुटाया. व्यक्ति का सुराग नहीं लग पाया है. महिला की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा. फिलहाल जांच की जा रही है, व्यक्ति की भी तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के अंबाला में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, अधजले शव किए गए बरामद, आरोपी अरेस्ट - 5 people murdered in Haryana

ये भी पढ़ें: सिरसा में डॉक्टर के घर डकैती, बंदूक के दम पर 15 लाख की नकदी और 15 तोला सोना लेकर फरार

जींद: हरियाणा के जींद में पुराना बस अड्डे के निकट मंगलवार को एक होटल में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मंगलवार सुबह ही महिला ने एक व्यक्ति के साथ कमरा बुक कराया था. मौके पर मौजूद होटल स्टाफ ने बताया कि कमरा खोला गया तो कमरे से जहरीले पदार्थ की बदबू आ रही थी. यह घटना महिला की हत्या की ओर इशारा कर रही है. क्योंकि मौके से व्यक्ति भी गायब मिला. पुलिस ने बताया कि प्रथम जांच से लग रहा है कि महिला को जहर देने या लेने का मामला नहीं है. महिला की मौत कैसे हुई है, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही लग पाएगा.

मृत महिला की उम्र 28 साल: मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जब होटल रिकॉर्ड को खंगाला तो मृतक महिला की पहचान गांव शामलो खुर्द निवासी पूजा (28) के रूप में हुई. पूजा के पति की मौत हो चुकी है. मंगलवार को सुबह ही पूजा व सैनी मोहल्ला निवासी कमल ने होटल में कमरा बुक कराया था. कमल होटल से गायब था. आशंका जताई जा रही है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ है. जिसके बाद यह घटनाक्रम हो गया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम को मौके पर बुलाया और साक्ष्य जुटाए गए. इसके बाद डीएसपी जोगेंद्र सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया.

पुलिस ने जताई हत्या की आशंका: पुलिस ने बताया कि महिला का शव कमरे में बेड पर संदिग्ध अवस्था में पड़ा था. महिला के मुंह से खून निकल रहा था. देसी शराब की बोतल और गिलास भी साथ में रखा हुआ था. कमरे में अटैच बाथरूम में जहरीली पेस्टीसाइड का पाउच पड़ा हुआ था. जिसके कारण कमरे से बदबू आ रही थी. बेड पर पड़े तकिए में भी खून लगा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि महिला का मुंह तकिए से दबाकर उसकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ऐसे हुआ खुलासा: वहीं, होटल मैनेज सूर्य ने बताया कि दोनों ने मंगलवार को कमरा बुक कराया था. दोपहर करीब एक बजे व्यक्ति खाना लाने की बात कह कर होटल से निकल गया. जिसके बाद वह वापस नहीं आया. होटल कर्मी ने बदबू आने पर कमरा खोलकर देखा तो महिला बेड पर मृत पड़ी थी. जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. शहर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि महिला का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला. फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्यों को जुटाया. व्यक्ति का सुराग नहीं लग पाया है. महिला की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा. फिलहाल जांच की जा रही है, व्यक्ति की भी तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के अंबाला में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, अधजले शव किए गए बरामद, आरोपी अरेस्ट - 5 people murdered in Haryana

ये भी पढ़ें: सिरसा में डॉक्टर के घर डकैती, बंदूक के दम पर 15 लाख की नकदी और 15 तोला सोना लेकर फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.