ETV Bharat / state

आग से झुलसकर विवाहिता की मौत, शव लेकर थाने पहुंचे परिजन, ससुराल वालों पर दहेज के लिए जलाकर मारने का आरोप - Murder for Dowry

Murder for Dowry. धनबाद में एक विवाहिता की मौत के बाद उसके मायके वालों ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए आग छिड़क कर हत्या करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर मृतिका के पिता ने शिकायत दर्ज करायी है.

Murder for Dowry
Murder for Dowry
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 1, 2024, 11:23 AM IST

विवाहिता की मौत के बाद शव लेकर थाने पहुंचे परिजन

धनबाद: जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की मौत के बाद परिजनों ने उसके ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है. मृतिका की मौत के बाद उसके परिजन शव लेकर थाने पहुंचे और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. मामला थाना क्षेत्र के तांतरी पंचायत के कुडामू का है.

कुडामू निवासी विवाहिता कविता देवी आग से बुरी तरह झुलस गयी थीं. गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था. जहां रविवार 31 मार्च को उनका निधन हो गया. रविवार को ही महिला के परिजन उसका शव लेकर तोपचांची थाना पहुंचे और पुलिस से न्याय की गुहार लगायी.

मायके वालों ने ससुरालवालों पर बेटी को दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मृतका के पिता फकीर महतो ने दहेज नहीं देने पर अपनी बेटी को जलाकर मार डालने का आरोप लगाते हुए तोपचांची थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. थाने में परिजनों के साथ तांतरी पंचायत के मुखिया द्वारिका प्रसाद महतो, मुखिया आनंद महतो, पंचायत समिति सदस्य गीता देवी, दुर्योधन महतो, अजीत महतो और अन्य मौजूद थे.

"मेरी बेटी की शादी वर्ष 2017 में तोपचांची थाना क्षेत्र के कुडामू निवासी नरेश महतो से हुई थी. जहां उसके पति और सास द्वारा लगातार उससे दहेज की मांग की जाती थी. 23 मार्च को उसके पति नरेश महतो, सास सोनिया देवी और ससुर सोहन महतो ने पेट्रोल छिड़क कर मेरी बेटी को आग के हवाले कर दिया. इससे मेरी बेटी कविता देवी आग में बुरी तरह झुलस गयी. रविवार को रिम्स में इलाज के दौरान कविता की मौत हो गयी." - फकीर महतो, मृतिका के पिता

"लिखित शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी." - संजय कुमार, थाना प्रभारी

यह भी पढ़ें: बहू की हत्या के आरोप में ससुर गिरफ्तार, दहेज के लिए गला दबाकर मार डाला था - Father In Law Arrested For Murder

यह भी पढ़ें: पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या, काले रंग को लेकर महिला को किया जाता था प्रताड़ित

यह भी पढ़ें: गर्भवती से मारपीट में गर्भ में पल रहे सात माह के शिशु की मौत, पति पर दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप

विवाहिता की मौत के बाद शव लेकर थाने पहुंचे परिजन

धनबाद: जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की मौत के बाद परिजनों ने उसके ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है. मृतिका की मौत के बाद उसके परिजन शव लेकर थाने पहुंचे और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. मामला थाना क्षेत्र के तांतरी पंचायत के कुडामू का है.

कुडामू निवासी विवाहिता कविता देवी आग से बुरी तरह झुलस गयी थीं. गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था. जहां रविवार 31 मार्च को उनका निधन हो गया. रविवार को ही महिला के परिजन उसका शव लेकर तोपचांची थाना पहुंचे और पुलिस से न्याय की गुहार लगायी.

मायके वालों ने ससुरालवालों पर बेटी को दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मृतका के पिता फकीर महतो ने दहेज नहीं देने पर अपनी बेटी को जलाकर मार डालने का आरोप लगाते हुए तोपचांची थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. थाने में परिजनों के साथ तांतरी पंचायत के मुखिया द्वारिका प्रसाद महतो, मुखिया आनंद महतो, पंचायत समिति सदस्य गीता देवी, दुर्योधन महतो, अजीत महतो और अन्य मौजूद थे.

"मेरी बेटी की शादी वर्ष 2017 में तोपचांची थाना क्षेत्र के कुडामू निवासी नरेश महतो से हुई थी. जहां उसके पति और सास द्वारा लगातार उससे दहेज की मांग की जाती थी. 23 मार्च को उसके पति नरेश महतो, सास सोनिया देवी और ससुर सोहन महतो ने पेट्रोल छिड़क कर मेरी बेटी को आग के हवाले कर दिया. इससे मेरी बेटी कविता देवी आग में बुरी तरह झुलस गयी. रविवार को रिम्स में इलाज के दौरान कविता की मौत हो गयी." - फकीर महतो, मृतिका के पिता

"लिखित शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी." - संजय कुमार, थाना प्रभारी

यह भी पढ़ें: बहू की हत्या के आरोप में ससुर गिरफ्तार, दहेज के लिए गला दबाकर मार डाला था - Father In Law Arrested For Murder

यह भी पढ़ें: पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या, काले रंग को लेकर महिला को किया जाता था प्रताड़ित

यह भी पढ़ें: गर्भवती से मारपीट में गर्भ में पल रहे सात माह के शिशु की मौत, पति पर दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.