आगरा: जिले के इरादतनगर इलाके में एक महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई. आगरा-ग्वालियर रोड स्थित खारी नदी के नजदीक गांव नगला इमली में सोमवार सुबह महिला का शव मिला. महिला की उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है. महिला के शव के पास ही चाकू भी मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. महिला की शिनाख्त के पुलिस प्रयास रही है.
गांव नगला इमली में आगरा-ग्वालियर रोड पर खारी नदी के पास एक महिला का शव मिला. जब राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. महिला के शव के पास ही चाकू पड़ा था. सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची. इरादत नगर थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने पुलिस ने मौके पर छानबीन की. महिला के शव की शिनाख्त के प्रयास किए.
इस बारे में एसीपी गिरीश चंद्र ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मशव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है. महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. मृतका के हाथ पर सुरेश राहुल लिखा है. मौके पर एक चाकू भी मिला है. जो खून से सना है. जांच पड़ताल में ये भी किया जा रहा है कि आखिर महिला को कौन यहां पर लेकर आया ? पुलिस ने मौके पर आसपास के खेतों में भी कांबिंग की. इसके साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इसके साथ ही आसपास के इलाकों में महिला के बारे में पूछताछ की जा रही है.