ETV Bharat / state

डायन बताकर महिला की पीट-पीटकर हत्या, रिश्तेदारों ने ही ले ली जान - Murder in Hazaribag - MURDER IN HAZARIBAG

Woman murdered by calling witch. हजारीबाग जिला में डायन बिसाही का आरोप लगाकर हत्या का मामला सामने आया है. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में परिजनों ने अपने ही रिश्तेदार की हत्या कर दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Woman murdered by calling witch in Hazaribag
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 27, 2024, 10:17 PM IST

हजारीबागः जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है. इस संबंध में मुफ्फसिल थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने बताया कि सोमवार को सुबह 11 बजे अमृत नगर करवे कला पंचायत में उनके ही रिश्तेदारों के द्वारा 40 वर्षीय महिला की हत्या पीट-पीटकर कर दी गई. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को शिकंजे में ले लिया है.

इस घटना को लेकर थाना प्रभारी कुणाल कुमार द्वारा बताया गया कि सोमवार को जब महिला अपने घर में पूजा को लेकर मिट्टी रख रही थी. इसी बात को लेकर परिजनों में विवाद शुरू हो गया शुरुआत में दोनों पक्ष से जोरदार बहसबाजी हुई. फिर बात बढ़ते बढ़ते मारपीट में तब्दील हो गई. इस दौरान महिला गिर गईं, इसके बाद अन्य परिजनों ने ईंट पत्थर से मार कर उन्हें जख्मी कर दिया गया. पुलिस को इस घटना की जानकारी मिलते ही एक टीम घटनास्थल पर जब तक पहुंची तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. इस मामले में महिला के पति द्वारा थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. जिसमे पांच लोगों को आरोपी बनाया है. जिसमें तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. आरोपी महिलाएं तीनों रिश्ते में गोतनी हैं जबकि अन्य दोनों देवर हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस ने नामजद आरोपी अंजू देवी, रीता देवी और सावित्री देवी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो आरोपियों की तलाश की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा.

हजारीबागः जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है. इस संबंध में मुफ्फसिल थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने बताया कि सोमवार को सुबह 11 बजे अमृत नगर करवे कला पंचायत में उनके ही रिश्तेदारों के द्वारा 40 वर्षीय महिला की हत्या पीट-पीटकर कर दी गई. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को शिकंजे में ले लिया है.

इस घटना को लेकर थाना प्रभारी कुणाल कुमार द्वारा बताया गया कि सोमवार को जब महिला अपने घर में पूजा को लेकर मिट्टी रख रही थी. इसी बात को लेकर परिजनों में विवाद शुरू हो गया शुरुआत में दोनों पक्ष से जोरदार बहसबाजी हुई. फिर बात बढ़ते बढ़ते मारपीट में तब्दील हो गई. इस दौरान महिला गिर गईं, इसके बाद अन्य परिजनों ने ईंट पत्थर से मार कर उन्हें जख्मी कर दिया गया. पुलिस को इस घटना की जानकारी मिलते ही एक टीम घटनास्थल पर जब तक पहुंची तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. इस मामले में महिला के पति द्वारा थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. जिसमे पांच लोगों को आरोपी बनाया है. जिसमें तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. आरोपी महिलाएं तीनों रिश्ते में गोतनी हैं जबकि अन्य दोनों देवर हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस ने नामजद आरोपी अंजू देवी, रीता देवी और सावित्री देवी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो आरोपियों की तलाश की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- गुमला में बुजुर्ग महिला की हत्या, डायन-बिसाही के संदेह में हत्या की आशंका - Murder In Gumla

इसे भी पढ़ें- डायन के आरोप में बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर - Witchcraft in Bokaro

इसे भी पढ़ें- देवर ने भाभी को डायन बता तीर से किया हमला, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.