ETV Bharat / state

पलामू में हत्या: घर में अकेली महिला की धारदार हथियार से हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 19, 2024, 7:18 PM IST

Murder in Palamu. पलामू में हत्या हुई है. अज्ञात अपराधियों ने घर में अकेली महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ये पूरा मामला ऊंटारी रोड थाना क्षेत्र का है.

woman murder in Palamu
पलामू में घर में अकेली महिला की धारदार हथियार से हत्या

पलामूः जिला में ऊंटारी रोड थाना क्षेत्र के बिंदुवा गांव में एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

महिला का नाम सहाना बीबी है, जिनके पति चेन्नई में मजदूरी का काम करते हैं. महिला का इकलौता पुत्र एक धार्मिक समारोह में भाग लेने के लिए बाहर गया हुआ था. महिला घर में अकेली थी. इसी क्रम में अज्ञात अपराधी घर में दाखिल हुए और महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी. बेटा और अन्य ग्रामीण जब घर में पहुंचे तो देखा कि महिला का शव खून से लथपथ अवस्था में घर में पड़ा हुआ है. लोगों के द्वारा तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी.

ऊंटरी रोड थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले में अज्ञात अपराधियों खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. जानकारी के अनुसार घटना के समय सहाना बीबी घर में अकेली थी, उसी के क्रम में अपराधी घर के अंदर दाखिल हुए थे. पुलिस को आशंका है कि महिला की चाकुओं से गोद कर हत्या की गई है. पुलिस मौके के कॉल डिटेल्स और लोकेशन को खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान की कोशिश कर रही है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

पलामूः जिला में ऊंटारी रोड थाना क्षेत्र के बिंदुवा गांव में एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

महिला का नाम सहाना बीबी है, जिनके पति चेन्नई में मजदूरी का काम करते हैं. महिला का इकलौता पुत्र एक धार्मिक समारोह में भाग लेने के लिए बाहर गया हुआ था. महिला घर में अकेली थी. इसी क्रम में अज्ञात अपराधी घर में दाखिल हुए और महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी. बेटा और अन्य ग्रामीण जब घर में पहुंचे तो देखा कि महिला का शव खून से लथपथ अवस्था में घर में पड़ा हुआ है. लोगों के द्वारा तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी.

ऊंटरी रोड थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले में अज्ञात अपराधियों खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. जानकारी के अनुसार घटना के समय सहाना बीबी घर में अकेली थी, उसी के क्रम में अपराधी घर के अंदर दाखिल हुए थे. पुलिस को आशंका है कि महिला की चाकुओं से गोद कर हत्या की गई है. पुलिस मौके के कॉल डिटेल्स और लोकेशन को खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान की कोशिश कर रही है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

इसे भी पढ़ें- पलामू में विवाहिता की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने ससुराल वालों लगाया हत्या का आरोप

इसे भी पढ़ें- गुमला में डायन बिसाही के शक में वृद्ध महिला की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें- बहन पर गंदी नजर रखने पर भाई ने कर दी थी शख्स की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.