ETV Bharat / state

गैर के प्रेम में पागल पत्नी की काली करतूत, पति को उतारा मौत के घाट - Murder in Palamu - MURDER IN PALAMU

Wife murder husband. पलामू में हत्या हुई है. पांकी थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी. इसके पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

woman murder husband in Palamu
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 28, 2024, 8:36 PM IST

पलामूः 33 वर्ष की चार बच्चों की मां और 25 वर्षीय युवक के बीच प्रेम कहानी की शुरुआत होती है. इस प्रेम कहानी की जानकारी महिला के पति को लग जाती है. फिर पति महिला को प्रताड़ित करने लगता है. अंत में महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर खौफनाक साजिश रची. महिला ने अपने पति की तकिया से गला दबाया जबकि प्रेमी ने शख्स का गला चाकू से रेत डाला. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए हत्या की आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका प्रेमी फरार है.

25 जुलाई को पलामू के पांकी थाना क्षेत्र में ठेला कारोबारी अजय राम की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. अजय राम का शव उसके घर में ही पाया था. अजय राम की पत्नी ने पुलिस को बताया था कि अजय राम की हत्या उसके भाइयों ने संपति विवाद में किया है. पुलिस ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज किया था और अनुसंधान शुरू किया. अनुसंधान में पाया गया कि अजय राम की हत्या उसकी पत्नी और उसके प्रेमी रंजीत कुमार ने मिलकर की है.

प्यार में रोड़ा बन रहा था पति

महिला और रंजीत की प्रेम कहानी की जानकारी अजय राम को हो गई थी. जिसके बाद वह अपनी पत्नी को लगातार प्रताड़ित करता था. महिला और रंजीत ने एक साथ भाग जाने की योजना तैयार की. इसी बीच महिला को जानकारी मिली कि उसका पति जमीन को बेचने वाला है. फिर रंजीत और उसकी प्रेमिका ने अपनी योजना में बदलाव किया और जमीन बिकने का इंतजार करने लगे. दोनों ने जमीन के रकम को लेकर भागने की योजना बनाई थी. इस योजना की जानकारी अजय राम को हो गई थी जिसके बाद उसने जमीन बेचने से मना कर दिया.

खौफनाक तरीके से उतारा गया मौत के घाट

जमीन नहीं बिकने के बाद महिला और रंजीत ने मिलकर अजय राम की हत्या की योजना तैयार की. घटना के दिन रंजीत अजय राम के घर में गया और चाकु से उस पर वार किया. इस दौरान अजय राम ने खुद को बचाने के लिए रंजीत के हाथ की उंगली को अपने मुंह में दबा लिया था. इसी दौरान पत्नी ने अजय राम के चंगुल से रंजीत को बाहर निकाला और तकिया से उसका मुंह दबा दिया. बाद में रंजीत ने अजय राम का चाकू से गला रेत डाला. पांकी सर्कल में तैनात इंस्पेक्टर पूनम टोप्पो के नेतृत्व हत्याकांड का खुलासा हुआ है.

पानी भरने के दौरान पनपा था प्यार

चार बच्चों की मां का प्रेमी रंजीत कुमार सिंह बिहार के पटना का रहने वाला है. कुछ दिन पहले वह अजय राम के घर से कुछ दूर उसने किराए पर मकान लिया था. रंजीत कुमार सिंह अजय राम के घर के पास पानी लेने जाता था. इसी दौरान रंजीत कुमार सिंह और अजय राम की पत्नी के बीच प्यार पनपा था.

पत्नी और उसके प्रेमी ने अजय राम की हत्या की थी. हत्या के आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि प्रेमी फरार है. प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. महिला ने अपने फर्द बयान में मृतक के भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस के अनुसंधान में पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ है. -उत्तम कुमार तिवारी, थाना प्रभारी पांकी.

इसे भी पढ़ें- पलामू में एक शख्स ने उठाया खौफनाक कदम! पहले पत्नी को काटा, फिर कर ली आत्महत्या - husband first killed his wife

इसे भी पढ़ें- गुमला में कलयुगी पिता ने 9 साल की बेटी की हत्या कर शव कुएं में फेंका, मर्डर का कारण रोंगटे खड़े कर देगा

इसे भी पढे़ं- पत्नी की हत्या कर शव जंगल में फेंका, बेटी को भी की मारने की कोशिश, आरोपी की तलाश में पुलिस - Murder in Palamu

पलामूः 33 वर्ष की चार बच्चों की मां और 25 वर्षीय युवक के बीच प्रेम कहानी की शुरुआत होती है. इस प्रेम कहानी की जानकारी महिला के पति को लग जाती है. फिर पति महिला को प्रताड़ित करने लगता है. अंत में महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर खौफनाक साजिश रची. महिला ने अपने पति की तकिया से गला दबाया जबकि प्रेमी ने शख्स का गला चाकू से रेत डाला. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए हत्या की आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका प्रेमी फरार है.

25 जुलाई को पलामू के पांकी थाना क्षेत्र में ठेला कारोबारी अजय राम की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. अजय राम का शव उसके घर में ही पाया था. अजय राम की पत्नी ने पुलिस को बताया था कि अजय राम की हत्या उसके भाइयों ने संपति विवाद में किया है. पुलिस ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज किया था और अनुसंधान शुरू किया. अनुसंधान में पाया गया कि अजय राम की हत्या उसकी पत्नी और उसके प्रेमी रंजीत कुमार ने मिलकर की है.

प्यार में रोड़ा बन रहा था पति

महिला और रंजीत की प्रेम कहानी की जानकारी अजय राम को हो गई थी. जिसके बाद वह अपनी पत्नी को लगातार प्रताड़ित करता था. महिला और रंजीत ने एक साथ भाग जाने की योजना तैयार की. इसी बीच महिला को जानकारी मिली कि उसका पति जमीन को बेचने वाला है. फिर रंजीत और उसकी प्रेमिका ने अपनी योजना में बदलाव किया और जमीन बिकने का इंतजार करने लगे. दोनों ने जमीन के रकम को लेकर भागने की योजना बनाई थी. इस योजना की जानकारी अजय राम को हो गई थी जिसके बाद उसने जमीन बेचने से मना कर दिया.

खौफनाक तरीके से उतारा गया मौत के घाट

जमीन नहीं बिकने के बाद महिला और रंजीत ने मिलकर अजय राम की हत्या की योजना तैयार की. घटना के दिन रंजीत अजय राम के घर में गया और चाकु से उस पर वार किया. इस दौरान अजय राम ने खुद को बचाने के लिए रंजीत के हाथ की उंगली को अपने मुंह में दबा लिया था. इसी दौरान पत्नी ने अजय राम के चंगुल से रंजीत को बाहर निकाला और तकिया से उसका मुंह दबा दिया. बाद में रंजीत ने अजय राम का चाकू से गला रेत डाला. पांकी सर्कल में तैनात इंस्पेक्टर पूनम टोप्पो के नेतृत्व हत्याकांड का खुलासा हुआ है.

पानी भरने के दौरान पनपा था प्यार

चार बच्चों की मां का प्रेमी रंजीत कुमार सिंह बिहार के पटना का रहने वाला है. कुछ दिन पहले वह अजय राम के घर से कुछ दूर उसने किराए पर मकान लिया था. रंजीत कुमार सिंह अजय राम के घर के पास पानी लेने जाता था. इसी दौरान रंजीत कुमार सिंह और अजय राम की पत्नी के बीच प्यार पनपा था.

पत्नी और उसके प्रेमी ने अजय राम की हत्या की थी. हत्या के आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि प्रेमी फरार है. प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. महिला ने अपने फर्द बयान में मृतक के भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस के अनुसंधान में पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ है. -उत्तम कुमार तिवारी, थाना प्रभारी पांकी.

इसे भी पढ़ें- पलामू में एक शख्स ने उठाया खौफनाक कदम! पहले पत्नी को काटा, फिर कर ली आत्महत्या - husband first killed his wife

इसे भी पढ़ें- गुमला में कलयुगी पिता ने 9 साल की बेटी की हत्या कर शव कुएं में फेंका, मर्डर का कारण रोंगटे खड़े कर देगा

इसे भी पढे़ं- पत्नी की हत्या कर शव जंगल में फेंका, बेटी को भी की मारने की कोशिश, आरोपी की तलाश में पुलिस - Murder in Palamu

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.