ETV Bharat / state

रेवाड़ी में हत्याकांड का आरोपी 25 साल बाद गिरफ्तार, लिव-इन पार्टनर पर चाकू से हमला कर दिया था वारदात को अंजाम - Murder accused arrested in Rewari - MURDER ACCUSED ARRESTED IN REWARI

Murder Accused Arrested in Rewari: रेवाड़ी में 25 साल पहले महिला की हत्या करने वाला आरोपी यूपी के औरैया जिले से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा.

Murder Accused Arrested in Rewari
Murder Accused Arrested in Rewari
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 23, 2024, 10:18 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में 25 साल पहले एक महिला की हत्या की गई. हत्या का आरोपी शनिवार को वारदात के 25 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा है. आरोप है कि प्रेमचंद्र ने महिला पर चाकू से हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. सीआईए पुलिस ने आरोपी को यूपी के औरैया में गांव भिखेपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

सीआईए इंचार्ज सुमेर सिंह ने बताया कि आरोपी प्रेमचंद्र साल 1998 में शहर के मोहल्ला आदर्श नगर में किराए के मकान में रहता था और मजदूरी करता था. उस समय यूपी के जिला औरैया की एक विवाहित महिला शांति उर्फ चम्मो बिना तलाक दिए अपने बच्चों समेत आरोपी प्रेमचंद्र के साथ रहती थी. 26 सितंबर 1998 को मोहल्ला आदर्श नगर के जयनारायण ने पुलिस को सूचना दी कि उसके प्लाट में बने किराए के मकान में एक महिला का शव पड़ा हुआ है. मृत महिला के तीन व चार साल के दो बच्चे भी हैं. पुलिस को बच्चों ने बताया था कि प्रेमचंद्र ने उनकी मां की हत्या की और फरार हो गया.

जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी प्रेमचंद्र के खिलाफ थाना सदर रेवाड़ी में हत्या का केस दर्ज करके जांच शुरू की थी. तभी से उसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही थी. लेकिन पुलिस को 25 साल बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली. आरोपी अलग-अलग ठिकाने बदलकर मजदूरी कर रहा था. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शांति का उसके गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी वजह से गुस्से में उसने महिला की हत्या कर दी थी.

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में 25 साल पहले एक महिला की हत्या की गई. हत्या का आरोपी शनिवार को वारदात के 25 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा है. आरोप है कि प्रेमचंद्र ने महिला पर चाकू से हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. सीआईए पुलिस ने आरोपी को यूपी के औरैया में गांव भिखेपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

सीआईए इंचार्ज सुमेर सिंह ने बताया कि आरोपी प्रेमचंद्र साल 1998 में शहर के मोहल्ला आदर्श नगर में किराए के मकान में रहता था और मजदूरी करता था. उस समय यूपी के जिला औरैया की एक विवाहित महिला शांति उर्फ चम्मो बिना तलाक दिए अपने बच्चों समेत आरोपी प्रेमचंद्र के साथ रहती थी. 26 सितंबर 1998 को मोहल्ला आदर्श नगर के जयनारायण ने पुलिस को सूचना दी कि उसके प्लाट में बने किराए के मकान में एक महिला का शव पड़ा हुआ है. मृत महिला के तीन व चार साल के दो बच्चे भी हैं. पुलिस को बच्चों ने बताया था कि प्रेमचंद्र ने उनकी मां की हत्या की और फरार हो गया.

जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी प्रेमचंद्र के खिलाफ थाना सदर रेवाड़ी में हत्या का केस दर्ज करके जांच शुरू की थी. तभी से उसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही थी. लेकिन पुलिस को 25 साल बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली. आरोपी अलग-अलग ठिकाने बदलकर मजदूरी कर रहा था. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शांति का उसके गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी वजह से गुस्से में उसने महिला की हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें: बहादुरगढ़ के आसौदा में जमीन विवाद: लोगों को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश, जमकर चले ईंट-पत्थर - Land Dispute In Bahadurgarh

ये भी पढ़ें: रोडवेज बस और वैगनआर की टक्कर में एक महिला की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल - Roadways And Car Collision In Jind

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.