हिसार : हरियाणा में कांग्रेस की रैली के दौरान दीपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में एक महिला नेता के साथ सरेआम छेड़छाड़ की गई है. एक शख्स ने गंदी बात करते हुए उसे बैड टच किया है जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला ? : दरअसल चुनाव प्रचार के सिलसिले में कांग्रेस की एक रैली चल रही थी, तभी उस दौरान मंच पर मौजूद एक महिला नेता से उनके पीछे खड़े एक नेता ने अपना हाथ बढ़ाकर छेड़छाड़ शुरू कर दी और बैड टच करने लगा. तभी वहां खड़े दूसरे नेता ने उसे रोका. घटना से महिला नेता बहुत असहज और गुस्से में नज़र आई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो 3 सितंबर को नारनौंद में हुई रैली का है. जिस वक्त ये पूरी घटना हुई, उस वक्त रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मंच पर मौजूद थे.
शैलजा ने की कार्रवाई की मांग : वहीं पूरी घटना के बाद सिरसा सांसद कुमारी शैलजा काफी नाराज़ नज़र आई. उन्होंने कहा कि मैंने उनसे बात की, वो मुझे बता रही हैं कि उनके साथ वहां छेड़छाड़ की गई. मैंने उनसे इस बात की पुष्टि की है, अगर आज किसी महिला के साथ ऐसा होता है, तो इससे बुरा और निंदनीय क्या हो सकता है. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए.
#WATCH हिसार, हरियाणा: कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कांग्रेस नेत्री सोनिया दुहन के साथ स्टेज पर हुई बदसलूकी पर कहा, " मैंने उनसे बात की, वो मुझे बता रही हैं कि उनके साथ वहां छेड़छाड़ की गई... मैंने उनसे इस बात की पुष्टि की है, अगर आज किसी महिला के साथ ऐसा होता है, तो इससे बुरा… pic.twitter.com/5W9ytsovj4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
शैलजा पर भी हो चुकी है आपत्तिजनक टिप्पणी : आपको बता दें कि पिछले दिनों हरियाणा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा को लेकर भी कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों ने आपत्तिजनक और जातिवादी टिप्पणियां की थी जिस पर बीजेपी ने जबर्दस्त हमला बोला था. इसके बाद नाराज शैलजा करीब 12 दिन तक चुनाव प्रचार से दूर हो गई थीं. हालांकि बाद में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि कुमारी शैलजा हमारी बहन हैं. उनके बारे में आपत्तिजनक बातें बोलने वाले की कांग्रेस में कोई जगह नहीं है, तब कहीं जाकर पूरा मामला शांत हुआ था.
हरियाणा सीएम ने क्या कहा ? : वहीं पूरे मामले पर बोलते हुए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि "वे महिलाओं, गरीबों और दलितों सहित किसी का भी सम्मान नहीं करते हैं. ये उनकी संस्कृति और डीएनए में है. अगर हमें शिकायत मिलेगी तो हम कार्रवाई करेंगे. हमारी सरकार ऐसे मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी और किसी को भी नहीं बख्शेगी.'' सीएम ने आगे कहा कि "5000 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में कथित सरगना की दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ फोटो है. क्या वे युवाओं के बीच ड्रग्स फैला रहे हैं ?. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा का दौरा किया, उन्हें इस बारे में बोलना चाहिए था."
#WATCH | Ladwa | On an alleged molestation attempt with a Congress worker on stage at a Congress rally, Haryana CM Nayab Singh Saini says," they don't respect anyone including women, the poor and dalits. this is in their culture & dna. if we get an application in this regard then… pic.twitter.com/eAXuI1eJ82
— ANI (@ANI) October 5, 2024
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा की सभी 90 सीटों पर कौन जीतेगा चुनावी "दंगल", जानिए क्या है पूरे समीकरण ?
ये भी पढ़ें : मनु भाकर ने फर्स्ट टाइम डाला वोट, चेहरे पर दिखी जबर्दस्त स्माइल, जानिए क्या कहा ?
ये भी पढ़ें : मतदान के बीच हरियाणा में चार जगहों पर झड़प, हिसार में बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच चले लात घूंसे