लोहरदगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के इरगांव रेलवे स्टेशन में लोहरदगा-रांची ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला रेलवे ट्रैक पर गिर गई, जिससे उसका एक पैर कट गया. घटना के बाद उसे इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से महिला को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया. महिला लोहरदगा जिला के सदर थाना क्षेत्र के ईटा गांव की रहने वाली है, जिसकी पहचान ईटा निवासी गिरधारी उरांव की 55 वर्षीय पत्नी प्यारी देवी के रूप में हुई है.
बताया गया कि प्यारी देवी किसी काम से लोहरदगा जिला के सदर थाना क्षेत्र के ईरगांव गई हुई थी. वह रविवार को लोहरदगा से रांची जाने वाले यात्री रेलगाड़ी में चढ़ने का प्रयास कर रही थी कि तभी उनका पैर फिसल गया और वह ट्रैक पर गिर गई. इस घटना में उनका एक पैर कट कर अलग हो गया. घटना के बाद यात्रियों ने किसी तरह से ट्रेन को रुकवाया.
महिला को तत्काल इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. जहां पर महिला का प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स में रेफर कर दिया गया है. फिलहाल महिला की स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. लोहरदगा आरपीएफ प्रभारी आरबी सिंह का कहना है कि महिला के ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसल गया था. जिससे वह ट्रैक पर गिर गई और उसका एक पैर कट गया. फिलहाल महिला का रिम्स में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: महिला और दिव्यांग बोगी में सफर करना पड़ा महंगा, पलामू में 13 रेलवे पैसेंजर गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: दोस्तों के साथ घूमने आया था युवक, ट्रेन से कटकर मौत