ETV Bharat / state

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर महिला इंस्पेक्टर के पति से एक करोड़ की ठगी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Fraud case in jodhpur, जोधपुर में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर एक करोड़ से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Fraud case in jodhpur
Fraud case in jodhpur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 24, 2024, 5:25 PM IST

Updated : Jan 24, 2024, 6:43 PM IST

जोधपुर. जिला पुलिस कमिश्नरेट में पदस्थापित रही एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर के पति के साथ शेयर बाजार में निवेश के नाम पर एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. वहीं, इंस्पेक्टर के पति खुद भी जीएसटी विभाग में राजपत्रित अधिकारी हैं, जो शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए टिप्स देनी वाली एक कंपनी में निवेश किए थे. हालांकि, निवेश के एक माह होने के बाद जब उन्हें कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिला तो उन्हें उनके साथ धोखाधड़ी का अहसास हुआ. इस पर उन्होंने थाने में मामला दर्ज करवाया.

जानें पूरा मामला : एएसआई जेठाराम ने बताया कि रातानाडा थाने के रिजर्व पुलिस लाइन निवासी रविंद्र पाल सिंह पुत्र दिलीप कुमार मंडा ने मंगलवार को रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया गया कि उनके पास बीते साल 5 दिसंबर को व्हाट्सअप पर एक मैसेज आया था. मैसेज भेजने वाले ने बताया कि वो शेयर मार्केट में निवेश के लिए लोगों को गाइड करता है. साथ ही उस मैसेज में अर्जुन शर्मा और समीर मल्होत्रा नाम के दो लोगों के नाम का जिक्र था और लिखा था कि ये दोनों निवेशकों की मदद करते हैं. वहीं, इसके बाद रविंद्र ने उनके कहने पर कुर्तो फंड नामक कंपनी में इंस्टीट्यूशनल अकाउंट खोला. इसके अलावा उन्हें बताया गया कि ये पूरी तरह से ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है, जिस पर शेयर की ट्रेडिंग होती है.

इसे भी पढ़ें - शादी के नाम पर धोखाधड़ी के 3 मामले आए सामने, शादी कर लड़की मुकरी, पति के खिलाफ दर्ज करवाया मामला

इसके बाद अर्जुन और समीर के नंबर से रविंद्र को मैसेज भी आने लगे. ऐसे में उनके कहे अनुसार 14 दिसंबर से 20 ​जनवरी तक पीड़ित ने एक करोड़ 7 लाख 55 हजार रुपए अलग-अलग बैंक खातों में जमा कराए, लेकिन इस दौरान उन्हें किसी तरह का कोई लाभ नहीं मिला. इस पर पीड़ित रविंद्र ने अर्जुन शर्मा और समीर मल्होत्रा से संपर्क किया, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. ऐसे में पीड़ित की ओर से रातानाडा थाने में रिपोर्ट दी गई. साथ ही दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

जोधपुर. जिला पुलिस कमिश्नरेट में पदस्थापित रही एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर के पति के साथ शेयर बाजार में निवेश के नाम पर एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. वहीं, इंस्पेक्टर के पति खुद भी जीएसटी विभाग में राजपत्रित अधिकारी हैं, जो शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए टिप्स देनी वाली एक कंपनी में निवेश किए थे. हालांकि, निवेश के एक माह होने के बाद जब उन्हें कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिला तो उन्हें उनके साथ धोखाधड़ी का अहसास हुआ. इस पर उन्होंने थाने में मामला दर्ज करवाया.

जानें पूरा मामला : एएसआई जेठाराम ने बताया कि रातानाडा थाने के रिजर्व पुलिस लाइन निवासी रविंद्र पाल सिंह पुत्र दिलीप कुमार मंडा ने मंगलवार को रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया गया कि उनके पास बीते साल 5 दिसंबर को व्हाट्सअप पर एक मैसेज आया था. मैसेज भेजने वाले ने बताया कि वो शेयर मार्केट में निवेश के लिए लोगों को गाइड करता है. साथ ही उस मैसेज में अर्जुन शर्मा और समीर मल्होत्रा नाम के दो लोगों के नाम का जिक्र था और लिखा था कि ये दोनों निवेशकों की मदद करते हैं. वहीं, इसके बाद रविंद्र ने उनके कहने पर कुर्तो फंड नामक कंपनी में इंस्टीट्यूशनल अकाउंट खोला. इसके अलावा उन्हें बताया गया कि ये पूरी तरह से ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है, जिस पर शेयर की ट्रेडिंग होती है.

इसे भी पढ़ें - शादी के नाम पर धोखाधड़ी के 3 मामले आए सामने, शादी कर लड़की मुकरी, पति के खिलाफ दर्ज करवाया मामला

इसके बाद अर्जुन और समीर के नंबर से रविंद्र को मैसेज भी आने लगे. ऐसे में उनके कहे अनुसार 14 दिसंबर से 20 ​जनवरी तक पीड़ित ने एक करोड़ 7 लाख 55 हजार रुपए अलग-अलग बैंक खातों में जमा कराए, लेकिन इस दौरान उन्हें किसी तरह का कोई लाभ नहीं मिला. इस पर पीड़ित रविंद्र ने अर्जुन शर्मा और समीर मल्होत्रा से संपर्क किया, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. ऐसे में पीड़ित की ओर से रातानाडा थाने में रिपोर्ट दी गई. साथ ही दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : Jan 24, 2024, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.