नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में दो पक्षों के बीच पैसे को लेकर हुए झगड़े में फायरिंग हुई, जिसमें एक महिला घायल हो गई. इसके बाद पुलिस ने फायरिंग में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि आरोपी की पहचान बबलू उर्फ आले हसन और कमरुल हसन के रूप में की गई है.
उन्होंने बताया कि 2 जुलाई को दयालपुर थाना को फायरिंग की घटना के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि गोली लगने से एक महिला घायल हो गई है. उसके परिवार के सदस्य उसे जीटीबी अस्पताल ले गए हैं. पूछताछ पर शिकायतकर्ता हाशिम ने बताया कि उसने बबलू नामक व्यक्ति को 17 लाख रुपये उधार दिए थे, लेकिन वह पैसे वापस नहीं कर रहा था. शिकायतकर्ता ने बबलू को अपनी गली में पाया और उससे उधार दी गई राशि वापस करने को कहा. इस पर उनके बीच बहस हुई और बबलू ने अपने तीन साथियों सुहेल, कमरुल और समरुन को बुलाकर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें- शाहदरा पुलिस ने 3 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 21 हजार की नकद राशि भी बरामद
इसी बीच कमरुल ने देशी पिस्तौल से शिकायतकर्ता पर गोली चला दी, लेकिन गोली छत पर खड़ी महिला को लग गई. इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए. डीसीपी ने बताया की घटना की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर अतुल त्यागी, एसएचओ दयालपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिन्होंने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की. इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर ट्रैप लगाकर मामले में शामिल दो आरोपियों को धर दबोचा गया. उनकी पहचान बबलू उर्फ आले हसन और कमरुल हसन के रूप में हुई और उनके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद की गई. पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि बबलू उर्फ आले हसन स्क्रैप का व्यवसाय करता है और उस पर शिकायतकर्ता का पैसा बकाया है, जिसके लिए वह बार-बार उसपर दबाव बना रहा था. मामले में शामिल बाकी आरोपियों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी है.
यह भी पढ़ें- जाली दस्तावेजों से युवकों को दक्षिण कोरिया भेजता था नेवी कमांडर, ऐसे खुली पोल, पांच गिरफ्तार