रांची: झारखंड में तमाम जागरूकता अभियान के बावजूद डायन बिसाही का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला राजधानी रांची से 50 किलोमीटर दूर चान्हो प्रखंड के चुटीओ गांव का है. इस गांव में डायन बिसाही के आरोप में एक महिला का गांव वालों ने हुक्का पानी बंद कर दिया. सबसे हैरत की बात यह है कि महिला ने भी माना है कि वो झाड़ फूक करती है.
क्या है पूरा मामला
रांची का चान्हो इलाका डायन बिसाही को लेकर अक्सर विवादों में रहता है. एक बार फिर से चान्हो प्रखंड के चुटीओ गांव में डायन बता कर एक 50 वर्षीय महिला के साथ प्रताड़ना का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़ित महिला के द्वारा थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. महिला ने अपने आवेदन में लिखा है कि गांव में अलग-अलग कारण से तीन से चार लोगों की मौत हो गई थी. गांव वालों को लगा कि डायन बिसाही के कारण ही ऐसा हो रहा है.
मामले को लेकर पूरे गांव ने गोलबंद होकर एक ओझा को बुलाया. ओझा ने महिला को भरी सभा के दौरान ही डायन करार दिया. उसके बाद से ही गांव वालों ने उसका हुक्का पानी बंद कर दिया. महिला के घर से गांव वालों ने बिजली और पानी का कनेक्शन तक काट दिया. परेशान होकर पीड़ित महिला अपने मायके चली गई. लेकिन जब वह धान कटनी के लिए अपने गांव वापस आई तो उसे धान भी नहीं काटने दिया गया.
महिला ने माना वो झाड़ फूंक करती है
मामला सामने आने के बाद रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने नरकोपी थानेदार को मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए. बुधवार को गांव वालों के साथ पुलिस और जनप्रतिनिधियों ने बैठक बुलाई. बैठक में पीड़ित महिला भी पहुंची. सबसे हैरानी की बात यह है कि पूरे पंचायत के सामने उसने यह स्वीकार किया कि वह झाड़ फूंक का काम करती है. ग्रामीणों ने पुलिस के सामने यह प्रस्ताव रखा कि अगर महिला जादू टोना का काम छोड़ देती है, तब वह गांव में रह सकती है. पुलिस के प्रयास के बाद महिला ने पूरे पंचायत के सामने यह कबूल किया कि आगे से वह कोई भी जादू टोना का काम नहीं करेगी. पुलिस और जनप्रतिनिधियों के प्रयास के बाद फिलहाल डायन बिसाही का यह मामला थम गया.
कानूनी कारवाई होगी
वहीं दूसरी तरफ पूरे मामले को लेकर रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने चिंता जताई है. एससपी ने बताया कि डायन के नाम पर प्रताड़ना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तय है. महिला को प्रताड़ित करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. एसएसपी के अनुसार फिलहाल गांव में पूरी तरह से शांति है. पीड़ित महिला के द्वारा जो आवेदन दिया गया है उसके आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में डायन के शक में ट्रिपल मर्डरः सिर काटकर जंगल में फेंकी लाश