ETV Bharat / state

कुचामन के निजी अस्पताल में महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म, बच्चे और मां स्वस्थ - Woman gave birth to triplets - WOMAN GAVE BIRTH TO TRIPLETS

कुचामनसिटी के एक निजी अस्पताल में शनिवार को एक महिला ने तीन बच्चों को एकसाथ जन्म दिया. चिकित्सकों के अनुसार तीनों बच्चे और मां स्वस्थ है.

Woman gave birth to triplets
महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म (ETV Bharat Kuchman City)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 9, 2024, 8:00 PM IST

एकसाथ जन्में तीन बच्चों को लेकर चिकित्सक ने दी जानकारी (ETV Bharat Kuchman City)

कुचामनसिटी. डीडवाना कुचामन जिले के मकराना शहर के एक निजी अस्पताल में शनिवार रात को एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. मकराना निवासी महिला खुदीजा बानो पत्नी आसिफ ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. शिशु रोग चिकित्सक विकास मीणा, गायनिक सर्जन डाक्टर शिवाजी रामराव डोपटे के मुताबिक तीनों बच्चे और उनकी मां पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

गायनिक सर्जन डाक्टर शिवाजी ने बताया कि अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला का प्रसव हुआ है. उन्होंने बताया कि एक साथ तीन बच्चों के जन्म के कारण बच्चों का वजन कम है. बच्चों को अस्पताल के चाइल्ड केयर में रखा गया है. वहीं एक साथ दो पुत्र व एक पुत्री के जन्म से परिवार में खुशी है. महिला के पति आसिफ ने बताया कि उनके तीन वर्षीय पहली पुत्री है. तीन साल बाद पत्नी ने एक साथ तीन बच्‍चों को जन्म दिया है. अब उनके कुल चार पुत्र-पुत्री हैं. अस्पताल की चिकित्सक बिंदु चौधरी ने महिला और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी हैं. पूरे हॉस्पिटल में खुशी का माहौल था. मां और बच्चे के स्वस्थ होने पर परिजनो ने मिठाई वितरण कर खुशी जाहिर की.

पढ़ें: Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में एक बेटे की मां ने 3 बच्चों को दिया जन्म, तीनों स्वस्थ

डाक्टर बिंदु चौधरी ने बताया कि यह डिलीवरी मेरे लिए भी हैरान करने वाली है. इस डिलीवरी में नियमित रूप से 9 माह तक पूरा ध्यान रखा गया. उसके बाद 40 से 50 मिनट तक ऑपरेशन चला और 7 मिनट में तीन बच्चों को जन्म दिया. महिला की पहली सोनोग्राफी से पहले ही पता चल गया था कि उसके गर्भ में तीन भूर्ण हैं. महिला के परिजन और हम भी इस बात से घबराए हुए थे कि गर्भ में तीन बच्चों को 9 महीने तक किस तरीके से स्वस्थ रखा जाए. लेकिन जब हमने ट्रीटमेंट किया, तो सोनोग्राफी में बच्चे बढ़ने और उनके स्वस्थ होने की जानकारी मिलती रही.

एकसाथ जन्में तीन बच्चों को लेकर चिकित्सक ने दी जानकारी (ETV Bharat Kuchman City)

कुचामनसिटी. डीडवाना कुचामन जिले के मकराना शहर के एक निजी अस्पताल में शनिवार रात को एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. मकराना निवासी महिला खुदीजा बानो पत्नी आसिफ ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. शिशु रोग चिकित्सक विकास मीणा, गायनिक सर्जन डाक्टर शिवाजी रामराव डोपटे के मुताबिक तीनों बच्चे और उनकी मां पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

गायनिक सर्जन डाक्टर शिवाजी ने बताया कि अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला का प्रसव हुआ है. उन्होंने बताया कि एक साथ तीन बच्चों के जन्म के कारण बच्चों का वजन कम है. बच्चों को अस्पताल के चाइल्ड केयर में रखा गया है. वहीं एक साथ दो पुत्र व एक पुत्री के जन्म से परिवार में खुशी है. महिला के पति आसिफ ने बताया कि उनके तीन वर्षीय पहली पुत्री है. तीन साल बाद पत्नी ने एक साथ तीन बच्‍चों को जन्म दिया है. अब उनके कुल चार पुत्र-पुत्री हैं. अस्पताल की चिकित्सक बिंदु चौधरी ने महिला और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी हैं. पूरे हॉस्पिटल में खुशी का माहौल था. मां और बच्चे के स्वस्थ होने पर परिजनो ने मिठाई वितरण कर खुशी जाहिर की.

पढ़ें: Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में एक बेटे की मां ने 3 बच्चों को दिया जन्म, तीनों स्वस्थ

डाक्टर बिंदु चौधरी ने बताया कि यह डिलीवरी मेरे लिए भी हैरान करने वाली है. इस डिलीवरी में नियमित रूप से 9 माह तक पूरा ध्यान रखा गया. उसके बाद 40 से 50 मिनट तक ऑपरेशन चला और 7 मिनट में तीन बच्चों को जन्म दिया. महिला की पहली सोनोग्राफी से पहले ही पता चल गया था कि उसके गर्भ में तीन भूर्ण हैं. महिला के परिजन और हम भी इस बात से घबराए हुए थे कि गर्भ में तीन बच्चों को 9 महीने तक किस तरीके से स्वस्थ रखा जाए. लेकिन जब हमने ट्रीटमेंट किया, तो सोनोग्राफी में बच्चे बढ़ने और उनके स्वस्थ होने की जानकारी मिलती रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.