देवास. जिला अस्पताल देवास ( District hospital dewas) से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं के चलते एक महिला के मृत बच्चे की डिलीवरी (Delivery of dead newborn) अस्पताल के टॉयलेट में हो गई. परिजनों का आरोप है कि डिलीवरी के लिए आई महिला को अस्पताल ने 4 घंटे तक परेशान किया, जिसकी वजह से उसकी टॉयलेट में डिलीवरी हो गई और नवजात मृत पाया गया.
अस्पताल स्टाफ पर गंभीर लापरवाही के आरोप
परिजन इसके बाद अस्पताल स्टाफ पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते हुए गेट पर धरना देने बैठ गए. महिला के परिजनों ने बताया कि पहले अस्पताल के स्टाफ ने प्रसूता को एक महीने बाद आने को कहा, फिर बाद में बच्चे की धड़कन न मिलने के कारण उसे रोके रखा. बाद में प्रसुता को टॉयलेट भेजा गया जहां उसकी डिलीवरी हो गई. मृत बच्चे की डिलीवरी देख परिजन आक्रोशित हो गए. हालांकि, डॉक्टर्स के अनुसार नवजात की मृत्यु कुछ दिन पहले ही हो चुकी थी.
Read more - नॉर्मल डिलीवरी के दौरान फंसने से नवजात की मौत, शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में परिजनों का हंगामा रीवा में बोरे में बंद मिला महिला और नवजात का शव, जांच में जुटी FSL और पुलिस टीम |
कैमरे के सामने नहीं आए डॉक्टर
नवजात की मौत के बाद परिजन रिपोर्ट और डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल के गेट पर ही धरना देकर बैठ गए. अव्यवस्थाओं को लेकर परिजनों ने काफी हंगामा किया. कुछ देर बाद यहां पुलिस. आरएमओ और फिर तहसीलदार पहुंचे पर कुछ हल नहीं निकला. बता दें कि यह वही अस्पताल है जहां से कुछ समय पहले बच्चा चोरी होने की घटना भी हुई थी. फिलहाल नवजात की मौत के मामले में कोई भी जिम्मेदार सामने नहीं आया और न ही किसी डॉक्टर ने कैमरे के सामने पक्ष रखा.