महासमुंद: महासमुंद में एक महिला से सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरा आरोपी फरार है. महासमुंद एएसपी प्रतिभा पांडे ने इस घटना की पुष्टि की है. पुलिस ने शिकायत के 24 घंटे के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
कब की है घटना: दरअसल, ये पूरा मामला महासमुंद के बसना थाना क्षेत्र का है. यहां एक लॉज में एक महिला के साथ तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार घटना 28 दिसंबर 2023 की है. महिला के पथरी का इलाज रसोड़ा के अस्पताल में चल रहा था. वारदात के दिन सुबह उसे पथरी का दर्द उठा था. महिला का पति बीमार होने के कारण उसे अस्पताल नहीं ले जा पाया. महिला के पति ने अपने गांव के ही एक शख्स को उसे अस्पताल ले जाकर चेकअप कराने की बात कही. वो तैयार हो गया और उसे बाइक पर बिठाकर बसना पहुंचा.
शख्स ने दोस्तों को बुलाकर किया सामूहिक बलात्कार: शख्स महिला के इलाज के बाद पिरदा पेट्रोल पंप के पास गाड़ी खड़ी कर बोला कि गाड़ी खराब हो गई. उसने इसके बाद अपने दो दोस्तों को बुलाया. उसके दोस्त कार लेकर पहुंचे और बसना में कुछ काम होने की बात कहकर महिला को एक लॉज में रुककर इंतजार करने के लिए कहा. हालांकि महिला ने मना कर दिया. इस दौरान आरोपी ने अपने नाम से लॉज में कमरा लिया. कुछ देर बाद आरोपी के अन्य साथी भी लॉज पहुंच गए और सभी ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
महिला ने 15 मई 2024 को थाना पहुंचकर तीनों लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होते ही सबसे पहले पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया. तीसरे आरोपी की तलाश जारी है.- प्रतिभा पांडेय, एएसपी, महासमुंद
आरोपी गिरफ्तार: इस वारदात के बाद आरोपी महिला को जान से मारने की धमकी भी दिया. साथ ही महिला को डरा-धमकाकर चुप रहने को कहा. इसके बाद मई को वापस आरोपियों ने महिला को मिलने के लिए बुलाया. महिला ने इसके बाद अपने पति को सारी बात बताई. इसके बाद महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि एक आरोपी फरार है. पुलिस अन्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.