नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में पति के साथ छत पर घूम रही महिला संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर घायल हो गई. घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार को घटी.
सेक्टर-24 थाना प्रभारी ने बताया कि महिला सेक्टर 11 के झुंडपुरा गांव में रहने वाली है. पता चला है कि उसका नाम निखत है और उसकी उम्र 22 साल है. शुक्रवार देर रात वह छत से नीचे गिर गई, जिससे उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आ गई. महिला किन परिस्थितियों में गिरी, इसका भी पता लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-नोएडा में छात्र सहित दो व्यक्तियों ने की आत्महत्या, पुलिस ने जांच की शुरू
इसके अलावा हरौला गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के मानसिक तनाव के चलते जहरील पदार्थ खाने की भी घटना सामने आई है. इसके बाद उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सेक्टर 50 स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फेज वन थाना प्रभारी ने बताया कि व्यक्ति का नाम दयानंद है और फिलहाल उसकी हालत नाजुक है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने किस कारण ऐसा कदम उठाया. सथानीय लोगों का कहना है कि दयानंद बीते कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था.