लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित सीएम आवास में आयोजित जनता दर्शन में फिरोजाबाद (Firozabad) से आई एक महिला ने जहर खा लिया. पीड़िता जनता दर्शन कार्यक्रम के बाद जब सीएम आवास से थोड़ी दूर पहुंची तो उसने पुलिसकर्मियों को बताया कि उसने जहर खा लिया है. इस पर तत्काल पुलिस कर्मियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर उसका इलाज करने में जुट गए हैं.
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद रुकनपुरा की रहने वाली 35 वर्षीय महिला लखनऊ सीएम आवास के जनता दर्शन में आई थी. महिला अपने गांव के दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए यहां आई थी. उसका आरोप है कि गांव के दबंगों ने उसका मकान हड़प लिया है. दबंगों ने बेटे को जान से मारने की धमकी देकर मकान अपने नाम लिखवा लिया. जनता दर्शन से निकलने के बाद जब वह सीएम आवास से कुछ दूरी पर लामार्ट चौराहे पर पहुंची तो उसने वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को बताया कि उसने जहर खा लिया है.
डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि महिला कि शिकायत है कि उसके गांव में दबंगों ने जबरन उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देकर उसका मकान अपने नाम करवा लिया है. इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर लखनऊ आई थी. डीसीपी ने बताया कि पीड़िता पहले से ही जहर खा कर आई थी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
बता दें कि इससे पहले 6 अगस्त दिन मंगलवार को लगे सीएम जनता दर्शन कार्यक्रम में उन्नाव की महिला अंजली ने आत्मदाह कर लिया था. सीएम आवास के बाहर उसने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी. दो दिन अस्पताल में इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ेंः जनता दरबार से निकलते ही CM योगी के आवास के बाहर महिला ने लगा ली आग, 90% जली; गोद में था बच्चा