रुड़की: हरिद्वार जिले के पिरान कलियर में साबिर पाक की दरगाह में अपने पति के साथ जियारत करने के लिए आई महिला ने स्टील गार्डर पुल से नई गंगनहर में छलांग लगा दी. जिसके बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने शोर मचाया और पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने महिला की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया. लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चल सका.
जानकारी के मुताबिक बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी (25 वर्षीय) महिला अपने पति और ससुराल वालों के साथ पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक में जियारत करने के लिए आई थी. बताया जा रहा है कि दरगाह में आने के बाद महिला की हाजिरी आ गई थी. रात होने पर परिवार के सभी लोग दरगाह के पास ही रुक गए और सभी लोग वहीं पर सो गए. बताया गया है कि कुछ ही देर के बाद महिला की आंख खुल गई और वह गंगनहर नहर की तरफ चल पड़ी, इसी दौरान महिला के पास सो रहे परिजन की भी नींद खुल गई और उन्होंने देखा कि महिला उनके पास नहीं है.
इसके बाद सभी परिजन महिला की तलाश में निकल पड़े, लेकिन इससे पहले परिवार के लोग महिला को तलाश कर पाते तब तक महिला ने नई गंगनहर पर स्टील गार्डर पुल से गंगनहर में छलांग लगा दी. वहीं रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने शोर मचाया दिया, जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद महिला के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. वहीं मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.
जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरों और जल पुलिस की मदद से गंगनहर में महिला की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया गया. लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चल सका.पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि गंगनहर में डूबकर लापता हुई महिला की तलाश के लिए जल पुलिस और गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है.
पढ़ें-