रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर थाना क्षेत्र में हाईवे के किनारे बेसुध हालात में मिली महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला घर से घास काटने की लिए निकली थी. मामला पंतनगर थाना क्षेत्र के नगला बाईपास इलाका है.
पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि पंतनगर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले NH 109 नगला बाईपास के किनारे जंगल महिला बेसुध अवस्था पड़ी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल महिला को पास के हॉस्पिटल में लेकर गई, लेकिन डॉक्टरों महिला का मृत घोषित कर दिया है. मृतक महिला की शिनाख्त देवकी देवी निवासी नगला के रूप में हुई.
पुलिस के मुताबिक देवकी देवी शुक्रवार 15 नवंबर सुबह 8 बजे घर से घास काटने के लिए जंगल को निकली थी. वहीं दस बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि बाईपास से पांच सौ मीटर आगे महिला बेसुध हालत में झाड़ियों में पड़ी हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को लालकुआं हॉस्पिटल भिजवाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर जिला हॉस्पिटल रुद्रपुर रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि देवकी देवी अपने पति लाल सिंह कार्की के साथ रहती थी. एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि महिला को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें---