गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के भोरे थाना क्षेत्र के खलवा खरवना गांव में संदिग्ध हालत में एक महिला की मौत हो गई. वहीं, इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
भोरे थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के खलवा खरवना गांव निवासी मुन्ना सोनी के 40 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी के रूप में की गई. बताया जा रहा कि 15 अप्रैल को महिला का अपने पटीदारों से विवाद हुआ था, जिसके बाद महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है.
शौच को लेकर हुआ था विवाद: वहीं, इस संदर्भ में मृतका के परिजन ने बताया कि पिछले 15 अप्रैल को घर के पास शौच करने का विरोध करने पर पाटीदारों ने उर्मिला देवी के पति मुन्ना सोनी के साथ मारपीट की थी. अपने पति के साथ हो रहे मारपीट में बीच बचाव करने पहुंची महिला को उसके चचेरी सास ने दांत काट लिया और उसकी भी पिटाई कर दी थी.
इलाज के दौरान हुई मौत: इस हिंसा में दांत काटने से महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. वहीं, जख्मी अवस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति में सुधार ना होते देख गंभीर स्थिति में डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया. लेकिन गोरखपुर जाने के दौरान महिला की मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
"हिला पिछले 15 दिनों से बीमार थी, जिसके बाद उसकी मौत हुई है..मारपीट का ऐसा कोई मामला नहीं है. हालांकि आवेदन के आधार पर जांच किया जा रहा है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा." - भोरे थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़े- नालंदा में संदिग्ध हालत में मिली महिला की लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका - DEAD BODY FOUND IN NALANDA