रामनगर: विकासखंड रामनगर के अंतर्गत ग्राम मालधन चौड़ क्षेत्र में घास काटने गई एक महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं आसपास के लोगों द्वारा जब महिला को खेत में मृत देखा तो उन्होंने इसकी सूचना परिवार को दी. जिसके बाद परिवार मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
घास काटने समय करंट की चपेट में आई महिला: रामनगर के मालधन चौड़ क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला घास काटते समय करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रामनगर के कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि रामनगर के मालधन चौड़ क्षेत्र के ग्राम गोपाल नगर नंबर 6 निवासी ताराचंद्र की पत्नी अनीता देवी गांव में ही एक खेत में सुबह घास काटने गई थी.
घटना में महिला की मौके पर मौत: महिला घास काट रही थी, इस बीच खेत में लगे ट्यूबवेल की तार महिला की दरांती से टच हो गया, जिसको महिला ने नहीं देखा, घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आसपास के लोगों द्वारा जब महिला को खेत मे मृत देखा तो उन्होंने इसकी सूचना परिवार को दी. उन्होंने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. बताया कि घटना की जांच की जा रही है. वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है.