जशपुर: मरोल के जंगल में महुआ चुनने गई बुजुर्ग महिला की मौत जंगली सूअर के हमले में हो गई. महिला का शव का जंगल से वन विभाग की टीम ने बरामद किया है. पीड़ित परिवा की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. वन विभाग की टीम ने पीड़ित परिवार को पच्चीस हजार की आर्थिक मदद तुरंत प्रदान की है. वन विभाग के मुताबिक बाकी की सहायता राशि पीड़ित परिवार को जल्द ही दे दी जाएगी.
जंगली सूअर के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत: पीड़ित परिवार का कहना है कि बुजुर्ग महिला गांव की महिलाओं के साथ जंगल गई थी. सभी महिलाएं महुआ चुनने के लिए मरोल के जंगल में पहुंची थी. महुआ चुनने के दौरान ही अचानक से जंगली सूअर मौके पर पहुंच गया. बाकी की महिलाएं तो मौके से बचकर भाग निकली जबकी 70 साल की महिला प्यारी बाई सूअर का शिकार हो गई. उम्र ज्यादा होने के चलते महिला अपना बचाव भी नहीं कर सकी.
वन विभाग ने दिया मुआवजा: जंगली जानवरों के हमले में घायल होने और मृत्यु होने पर सरकारी आर्थिक मदद मिलती है. वन विभाग ने घटना के बाद मौके पर जाकर जांच पड़ताल की. घटनास्थल पर जो हालत थे वो ये बता रहे थे कि मौत जंगली सूअर के हमले में हुई है. वन विभाग ने इसकी पुष्टि होने के बाद पीड़ित परिवार को वन विभाग के दफ्तर में तत्काल प्रभाव से पच्चीस हजार रुपए की मदद प्रदान की. पीड़ित परिवार खेती बाड़ी का काम करता है. आय का कोई और स्रोत परिवार के पास नहीं है. वन विभाग का कहना है कि मुआवजे की जो बाकी की राशि है वो भी कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद तरुंत दे दी जाएगी.