चित्तौड़गढ़. जिले में बारिश का दौर जारी है. मंगलवार को बड़ी सादड़ी क्षेत्र में बारिश के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग बेहोश हो गए. झुलसे दोनों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.
थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि मौसम बिगड़ने के बाद देवदा में यह हादसा हो गया. इस घटना में रामी बाई की मृत्यु हो गई, जबकि दो लोग बेहोश हो गए. उनकी तबीयत में अब सुधार है. परिजनों की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम करवा कर मृतका का शव उन्हें सौप दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- धान रोपाई का कर रही थी महिला, आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत - woman died due to lightning
दो लोग हुए बेहोश : थाना प्रभारी ने बताया कि देवदा गांव की 60 वर्षीय रामी बाई, भगवती बाई और रामनारायण खेत पर काम कर रहे थे. शाम करीब 4 बजे अचानक मौसम बिगड़ गया और बारिश शुरू हो गई. इसी दौरान मेघगर्जन के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें रामी बाई सहित तीनों ही चपेट में आ गए.रामी बाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामनारायण और भगवती अचेत हो गए. आसपास के खेतों से लोग मौके पर पहुंचे और तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ी सादड़ी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद रामी बाई को मृत घोषित कर दिया.