बालोतरा : राजस्थान के बालोतरा जिले में कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम के दौरान एक महिला की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. डीजे की धुन पर नाचने के दौरान महिला की चुनरी जनरेटर में फंस गई, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना का वीडियो भी सामने आया है. घटना मंगलवार शाम की है. सिवाना थाना अधिकारी राजेन्द्र सिंह के मुताबिक इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
नाचते-नाचते जनरेटर में फंसी चुनरी : जिले के सिवाना थाना इलाके में मंगलवार शाम को कुंडल गांव में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर कार्यक्रम आयोजित हो रहा था. इस दौरान महिलाएं डीजे पर नाच-गा रहीं थीं. इसी दौरान माफीदेवी की चुनरी जनरेटर में फंस गई. देखते ही देखते महिली पूरी तरह से जनरेटर की चपेट में आ गई. घटना को देखकर आसपास के लोग घबरा गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई.
इसे भी पढ़ें : दर्दनाक ! थ्रेसर में फंसने से महिला के हुए दो टुकड़े, सिर और धड़ कटकर जमीन पर गिरे
वीडियो में रिकॉर्ड हुआ हादसा : लोगों ने आनन-फानन में जनरेटर को बंद किया. इसके बाद महिला को बालोतरा के नाहटा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गांव में गमगीन का माहौल बन गया है. घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें हादसा साफ नजर आ रहा है.
इसे भी पढ़ें : थ्रेसर मशीन में चारा काट रहे किसान की फंसकर कटने से मौत - farmer crushed in thresher machine
इसे भी पढ़ें : Thresher Machine Accident in Jhalawar: झालावाड़ में थ्रेसर में फंसने से युवक की दर्दनाक मौत