औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसा हुआ है, जहां दूध बेचकर घर का खर्च चलाने वाली महिला को जीटी रोड पर बेलगाम पिकअप ने रौंद दिया. इस घटना से महिला बुरी तरह जख्मी हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना जिला मुख्यालय के कामा बिगहा मोड़ की है. महिला दूध का गैलन लेकर सड़क पार कर रही थी इसी दौरान वो हादसे का शिकर हो गई.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम: बेलगाम अनियंत्रित पिकअप ने पैदल सड़क पार कर रही एक 50 वर्षीय महिला को रौंद दिया. मृत महिला की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरिहर बिगहा गांव निवासी सुरेंद्र यादव की पत्नी लालती देवी के रूप में की गई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजें को लेकर सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की भीषण कतार लग गई. इस दौरान पूरी तरह आवागमन बाधित रहा.
औरंगाबाद शहर में दूध बेचने जा रही थी महिला: मिली जानकारी के अनुसार लालती देवी रोज अपने घर से दूध लेकर औरंगाबाद शहर जाती थी. सोमवार की सुबह भी वह दूध लेकर औरंगाबाद जाने के लिए निकली थी, जहां कामा बिगहा मोड़ के पास जीटी रोड पार करने के दौरान अनियंत्रित पिकअप ने उसे रौंद दिया. परिजनों ने बताया कि लालती देवी प्रतिदिन पिपरडीह मोड़ से होकर शहर जाती थी लेकिन सोमवार को पिपरडीह मोड़ से ना जाकर वह कामा बिगहा मोड़ से जा रही थी.
"लालती देवी रोज अपने घर से दूध लेकर औरंगाबाद शहर जाती थी. इसी दौरान वो दुर्घटना का शिकार हो गई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक पिकअप वैन लेकर मौके से फरार हो गया."-मृतका के परिजन
पूरे घर का खर्च उठाती थी महिला: घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस व मृतका के परिजनों को दी गई. सूचना के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव से लिपटकर रोने लगें. बताया जा रहा है कि महिला का एक बेटा और दो बेटी है. मृतका के पति सुरेंद्र यादव मानसिक रूप से बीमार रहते हैं. घर की पूरी जिम्मेदारी लालती देवी के ऊपर ही थी. वहीं नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि "सड़क पार करने के दौरान दुर्घटना में एक महिला की मौत हुई है. जिसके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है, वहीं आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है."
पढ़ें-औरंगाबाद में सेवानिवृत्त शिक्षक की सड़क हादसे में मौत, अनियंत्रित बाइक ने मारी टक्कर