रांचीः राजधानी रांची के मांडर थाना क्षेत्र में सोमवार को संदेहास्पद परिस्थितियों में एक महिला का शव बरामद किया गया है. शव की शिनाख्त परयागो गांव निवासी लखन उरांव की पत्नी मुनिया दुलारी के रूप में की गई है. मृतका मुनिया पूर्व राशन डीलर अध्यक्ष और उरांव परयागो पंचायत से दो बार मुखिया प्रत्याशी भी रह चुकी है.
घर से सौ गज की दूरी पर सड़क किनारे मिला महिला का शव
घर से लगभग सौ गज की दूरी पर सड़क किनारे महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई. मृतक महिला के सिर में गहरे जख्म के दो निशान मिले हैं. लोगों ने फौरन मामले की सूचना मांडर थाना की पुलिस को दे दी. जानकारी मिलते ही मांडर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी अहले सुबह मुनिया मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकली थी. सुबह में उजाला होने के बाद वह सड़क के किनारे मृत पाई गई है. उसके सिर में गहरे जख्म के निशान मिले हैं. साथ ही जमीन पर खून फैला हुआ है. परिजनों ने मुनिया की हत्या की आशंका जताई है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
थाना प्रभारी राहुल घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं. पुलिस परिजनों के बयान और घटनास्थल का मुआयना कर विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है. हालांकि हत्या के पीछे के कारणों का अब तक सटीक पता नहीं चल पाया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
ये भी पढ़ें-
रांची में मिले महिला के शव की अब तक नहीं हो सकी पहचान, पोस्टमार्टम में हुए कई खुलासे
रांची में गला दबाकर महिल की हत्या, संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
Murder In Ranchi: महिला की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम