रायपुर: राजधानी रायपुर के खमतराई थाना अंतर्गत पुलिस को एक महिला की लाश सड़क पर मिली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने आशंका जताई है कि महिला की हत्या कर लाश को सड़क पर फेंकी गई होगी. फिलहाल, पूरे मामले की जांच में खमतराई थाना पुलिस जुटी है.
बंजारी रोड के पास मिली महिला की लाश: ग्रामीण एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि "खमतराई थाना अंतर्गत बंजारी रोड के पास सड़क पर एक लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो लाश पूरी तरह से सड़ी चुकी थी. लेकिन प्रारंभिक जांच में महिला की लाश होने का खुलासा हुआ है. महिला की हत्या कर लाश को सड़क पर फेंकने की आशंका जताई जा रही है. "
"महिला की उम्र लगभग 50 से 52 साल के बीच की बताई जा रही है. डेड बॉडी पूरी तरह से सड़ी गली अवस्था में थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह डेड बॉडी लगभग 30 दिन पुरानी हो सकती है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत की असली वजह पता चल पाएगी." - कीर्तन राठौर, एएसपी, रायपुर ग्रामीण
पुलिस केस की जांच में जुटी: खमतराई थाना पुलिस ने डेड बॉडी का पंचनामा कर महिला की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. सड़क पर मिले डेडबॉडी को देखकर हत्या की आशंका भी जताई जा रही है. हालांकि, इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो सकेगा. जांच की जा रही है.