पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के बी कोठी थाना क्षेत्र में एक महिला के खुदकुशी का मामला सामने आया है. मृतिका की पहचान सीमा देवी के रुप में हुई है. मृतिका का मायके के मधेपुरा जिले की बिहारीगंज थाना क्षेत्र में है. बताया जा रहा है कि पिछले 3 महीने से पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था और पारिवारिक विवाद ही महिला की मौत का कारण बन गई.
परिजनों पति पर लगाया हत्या का आरोप: घटना की जानकारी देते हुए मृतिका के भाई सुरेश ने बताया कि सीमा की शादी 8 वर्ष पहले मुनमुन मंडल के साथ हुई थी. पिछले तीन महीना से मुनमुन और सीमा में किसी बात को लेकर लगातार विवाद चल रहा था. अचानक मायके वालों को जानकारी मिली की सीमा ने खुदकुशी कर ली है. मायके वाले जब सीमा के ससुराल पहुंचे तो सीमा का शव बरामदे पर पड़ा हुआ था और मुनमुन घर छोड़कर फरार हो गया. मृतिका के भाई का आरोप हैं की उसके पति के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है.
"8 साल पहले मेरी बहन की शादी हुई थी, कुछ समय से उसका उसके पति से विवाद चल रहा था. आज हमें सूचना मिली की मेरी बहन ने आत्महत्या कर ली है लेकिन उसने आत्महत्या नहीं की है, मेरी बहन की हत्या उसके पति ने ही की है और फरार हो गया है."-सुरेश कुमार, मृतिका का भाई
पति-पत्नी में चल रहा था विवाद: वहीं घटना के संदर्भ में मृतिका के ससुर संजय मंडल ने बताया कि पति-पत्नी में लगातार विवाद चल रहा था. पारिवारिक विवाद में ही सीमा ने खुद खुदकुशी की है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
"पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. उसी विवाद में मेरी बहू ने आत्महत्या कर ली है. घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी गई है."-संजय मंडल, मृतिका का ससुर
क्या कहती है पुलिस?: इस संदर्भ में थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मृतिका के परिजन के द्वारा पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला को दर्ज करवाया गया है. फिलहाल आरोपी पति अभी फरार है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. जल्द ही मामले का खुलाशा किया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की करवाई की जाएगी.
"मृतिका के परिजन ने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. फिलहाल आरोपी पति फरार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की करवाई की जाएगी."-अर्जुन पासवान, सिपाही
पढ़ें-पूर्णिया में अधेड़ ने की आत्महत्या, लंबे समय से बीमार पत्नी की कर रहा था देखभाल - Suicide in Purnea