ETV Bharat / state

गाजियाबाद में छेड़खानी से परेशान महिला ने किया सुसाइड, दीवार पर लिखे आरोपियों के नाम - दीवार पर लिखी आरोपियों के नाम

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला ने सुसाइड किया है. दीवार पर मृत महिला ने कुछ लोगों के नाम लिखे हैं, जिसको उसने अपनी मौत के लिए जिम्मेवार ठहराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 3, 2024, 7:24 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. आरोप है कि महिला के साथ लगातार अश्लील हरकतें की जा रही थी और वह कुछ नहीं कर पा रही थी. जिससे आजिज आकर उसने आत्महत्या कर ली. मृतका ने अपने घर की दीवार पर सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए पड़ोस में रहने वाले कई लोगों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके नाम नाम लिखे हैं.

पुलिस को दी गई शिकायत में मृत महिला के पति ने बताया कि आसपास के कुछ लोग करीब 1 साल से अधिक वक्त से उनकी पत्नी के साथ अश्लील हरकतें करते आ रहे थे. मामला गाजियाबाद के कवि नगर इलाके के महिंद्रा एनक्लेव का है. पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक महिला ने जिन लोगों के नाम दीवार पर लिखे थे वे उनके पड़ोसी हैं. वहीं, महिला शास्त्री नगर इलाके में अपने परिवार के साथ रहती थी. उनका पति प्राइवेट नौकरी करता है. महिला का एक बेटा भी है. यह घटना शुक्रवार रात की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला के पति ने शनिवार सुबह मामले की शिकायत दर्ज कराई है.

बता दें कि महिला के पति ने जो तहरीर दी है उसमें उन्हीं लोगों के नाम बताए गए हैं जिनका नाम कथित रूप से मरने से पहले महिला ने दीवार पर लिखा था. इस मामले में पीड़िता द्वारा साल 2023 में एक मुकदमा भी दर्ज कराया गया था. लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. फिलहाल, पुलिस ने बताया है कि मामले में केस दर्ज करके आगे की जांच की जा रही है. महिला के कमरे का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दीवार पर यह सब लिखा हुआ है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. आरोप है कि महिला के साथ लगातार अश्लील हरकतें की जा रही थी और वह कुछ नहीं कर पा रही थी. जिससे आजिज आकर उसने आत्महत्या कर ली. मृतका ने अपने घर की दीवार पर सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए पड़ोस में रहने वाले कई लोगों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके नाम नाम लिखे हैं.

पुलिस को दी गई शिकायत में मृत महिला के पति ने बताया कि आसपास के कुछ लोग करीब 1 साल से अधिक वक्त से उनकी पत्नी के साथ अश्लील हरकतें करते आ रहे थे. मामला गाजियाबाद के कवि नगर इलाके के महिंद्रा एनक्लेव का है. पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक महिला ने जिन लोगों के नाम दीवार पर लिखे थे वे उनके पड़ोसी हैं. वहीं, महिला शास्त्री नगर इलाके में अपने परिवार के साथ रहती थी. उनका पति प्राइवेट नौकरी करता है. महिला का एक बेटा भी है. यह घटना शुक्रवार रात की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला के पति ने शनिवार सुबह मामले की शिकायत दर्ज कराई है.

बता दें कि महिला के पति ने जो तहरीर दी है उसमें उन्हीं लोगों के नाम बताए गए हैं जिनका नाम कथित रूप से मरने से पहले महिला ने दीवार पर लिखा था. इस मामले में पीड़िता द्वारा साल 2023 में एक मुकदमा भी दर्ज कराया गया था. लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. फिलहाल, पुलिस ने बताया है कि मामले में केस दर्ज करके आगे की जांच की जा रही है. महिला के कमरे का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दीवार पर यह सब लिखा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.