मेरठ : मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. दो आरोपीयों ने पीड़ित महिला से डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़िता को जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने आरोपीयो से राक़म वापस मांगी. आरोप है कि इस दौरान पीड़ित महिला को एक होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूट कर भागी. इस मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं होटल की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.
थाना सरूरपुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही थी. दो महीने पहले एक युवक ने उसे मेडिकल कॉलेज में दाई की नौकरी का लालच दिया और अपने दोस्त से मिलवाया. इसके बाद दोनों ने पीड़ित महिला से नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख ठग लिए. पीड़ित महिला का आरोप है कि जब उसे अहसास कि उसके साथ ठगी की गई है तो उसने आरोपियों से अपने रुपये वापस मांगे. आरोपियों ने रुपये देने की बात कहकर उसे एक होटल में बुलाया. यहां दोनों ने महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला किसी तरह वहां से बचकर निकली. महिला का कहना है कि अब उसे जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं.
इस मामले में एसएसपी रोहित सजवाण ने होटल के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने और आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. थाना प्रभारी देव सिंह का कहना है कि महिला की दी तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : टायर गलाने वाली फैक्ट्री का बॉयलर फटा, 2 कर्मचारियों की मौत, कई लोग घायल
यह भी पढ़ें : शॉर्ट सर्किट से झाड़ू के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 6 गाड़ियों ने पाया काबू