ETV Bharat / state

ईंट से सिर कूंचकर घर में सो रही महिला की हत्या, 9 साल की बच्ची को भी किया घायल, हालत गंभीर - murder in kanpur - MURDER IN KANPUR

कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की नृशंस हत्या (Woman Murdered in Kanpur) और नौ साल बच्ची को मरणासन्न करने की खबर है. पुलिस के अनुसार किसी नजदीकी ने वारदात को अंजाम दिया है. कुछ अहम सुराग मिले हैं. जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

कानपुर में महिला की हत्या.
कानपुर में महिला की हत्या. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 20, 2024, 1:23 PM IST

जानकारी देते डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह. (Video Credit : ETV Bharat)

कानपुर : महाराजपुर थाना क्षेत्र के पुरवामीर गांव में एक महिला की हत्या कर दी गई. महिला की नातिन को भी हत्यारे ने मारने का प्रयास किया. दोनों के सिर को ईंट से कूंचा गया. परिजनों ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है. डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है. डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार, एसीपी चकेरी पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. हत्या क्यों और किसने की, अभी यह स्पष्ट नहीं है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक महाराजपुर थाना क्षेत्र के पुरवामीर गांव निवासी कुसमा देवी (55) के पति शंकर सविता का करीब 10 साल पहले निधन हो गया था. कुसुम के दो बेटे हिमांशु और गोविंद हैं. दोनों बेटे कानपुर के बाहर नौकरी करते हैं. कुसमा देवी अपनी दोनों बहुओं से अलग एक पुराने घर में रहती थीं. गुरुवार रात वह अपने घर के आंगन में 9 साल की पारिवारिक नातिन के साथ सोई थीं.

शुक्रवार सुबह जब काफी देर तक कुसमा देवी घर के बाहर नहीं निकली तो परिवार के लोगों को संदेह हुआ. इसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और देखा कि कुसमा देवी का खून से सना शव आंगन में पड़ा था. नातिन के सिर पर भी ईंट मारने के निशान थे. बच्ची की सांस चलती देख परिजनों ने आनन-फानन उसे अस्पताल पहुंचाया. उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.

डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि घटना बेहद ही गंभीर है. महिला की दर्दनाक मौत हुई है, जबकि 9 साल की बच्ची को भी काफी गंभीर चोटें आई हैं. उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि हत्याकांड में किसी नजदीकी का हाथ है. घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य मिले हैं. जल्दी पुलिस द्वारा इस घटना का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : पति की बेरहमी; नशे से दूर रहने के लिए कहा तो पत्नी को हसिया से मार डाला

यह भी पढ़ें : 7 महीने पहले अवैध संबंधों के शक में की थी पत्नी की हत्या, भेष बदलकर पुलिस को दे रहा था चकमा, पकड़ा गया

जानकारी देते डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह. (Video Credit : ETV Bharat)

कानपुर : महाराजपुर थाना क्षेत्र के पुरवामीर गांव में एक महिला की हत्या कर दी गई. महिला की नातिन को भी हत्यारे ने मारने का प्रयास किया. दोनों के सिर को ईंट से कूंचा गया. परिजनों ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है. डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है. डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार, एसीपी चकेरी पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. हत्या क्यों और किसने की, अभी यह स्पष्ट नहीं है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक महाराजपुर थाना क्षेत्र के पुरवामीर गांव निवासी कुसमा देवी (55) के पति शंकर सविता का करीब 10 साल पहले निधन हो गया था. कुसुम के दो बेटे हिमांशु और गोविंद हैं. दोनों बेटे कानपुर के बाहर नौकरी करते हैं. कुसमा देवी अपनी दोनों बहुओं से अलग एक पुराने घर में रहती थीं. गुरुवार रात वह अपने घर के आंगन में 9 साल की पारिवारिक नातिन के साथ सोई थीं.

शुक्रवार सुबह जब काफी देर तक कुसमा देवी घर के बाहर नहीं निकली तो परिवार के लोगों को संदेह हुआ. इसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और देखा कि कुसमा देवी का खून से सना शव आंगन में पड़ा था. नातिन के सिर पर भी ईंट मारने के निशान थे. बच्ची की सांस चलती देख परिजनों ने आनन-फानन उसे अस्पताल पहुंचाया. उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.

डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि घटना बेहद ही गंभीर है. महिला की दर्दनाक मौत हुई है, जबकि 9 साल की बच्ची को भी काफी गंभीर चोटें आई हैं. उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि हत्याकांड में किसी नजदीकी का हाथ है. घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य मिले हैं. जल्दी पुलिस द्वारा इस घटना का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : पति की बेरहमी; नशे से दूर रहने के लिए कहा तो पत्नी को हसिया से मार डाला

यह भी पढ़ें : 7 महीने पहले अवैध संबंधों के शक में की थी पत्नी की हत्या, भेष बदलकर पुलिस को दे रहा था चकमा, पकड़ा गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.