ETV Bharat / state

स्कूटी से घिसटती रही फिर भी बहादुरी दिखाते हुए महिला ने चोर को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले - महिला ने चोर को पकड़ा

Woman catched thief in Jamshedpur. जमशेदपुर में छिनतई की घटना हुई है. लेकिन बहादुरी दिखाते हुए महिला ने चोर को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. ये पूरा मामला कदमा थाना क्षेत्र का है.

Woman bravely catched purse snatching thief in Jamshedpur
जमशेदपुर में छिनतई
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 6, 2024, 7:27 AM IST

जमशेदपुरः शहर के कदमा थाना क्षेत्र में एक महिला ने बहादुरी दिखाते हुए अपने पर्स की छिनतई होने से बचाया. इतना ही नहीं महिला ने साहस दिखाते हुए उस उच्चको को पकड़ कर पुलिस के हवाले भी करवाया.

सोमवार को कदमा के उलियान की अर्जुन पथ की रहने वाली नीलिमा कुमारी साकची के अपोलो फार्मेसी से काम कर रात के आठ बजे अपने घर वापस लौट रही थी. इसी बीच रास्ते में स्कूटी संख्या- JH 05 CR 7664 पर सवार एक अज्ञात युवक अचानक महिला के सामने आ गया और हाथ से पर्स छीनने लगा. इस दौरान नीलिमा अपने पर्स को जोर से पकड़ी हुयी थी, इसलिए वो सड़क पर कुछ दूरी तक घिसटती हुई चली गयी, जिस कारण वो जख्मी भी हो गयीं. महिला के चिखने चिल्लाने पर स्थानीय लोग स्कूटी सवार युवक को घेर लिया.

इसी दौरान जानकारी मिलने पर कदमा थाना के पदाधिकारी और कर्मी भी मौके पर पहुंच गये और स्कूटी सवार युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ करने पर पकड़ाये युवक के द्वारा अपना नाम विपुल कर्मकार (उम्र 20 वर्ष), पिता- स्व० रतन कर्मकार, पता-राम मडैया बस्ती रोड नं0-13, थाना- आदित्यपुर, जिला- सरायकेला खरसांवा बताया गया. इसके बाद पुलिस के द्वारा विपुल कर्मकार को हिरासत में लेकर थाना लाया गया और छिनतई की घटना के संबंध में नीलम कुमारी के लिखित आवदेन के आधार पर कदमा थाना कांड धारा- 392/411 भादवि दर्ज किया गया. इसके बाद अभियुक्त विपुल कर्मकार को न्यायालय में उपस्थापित कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

जमशेदपुरः शहर के कदमा थाना क्षेत्र में एक महिला ने बहादुरी दिखाते हुए अपने पर्स की छिनतई होने से बचाया. इतना ही नहीं महिला ने साहस दिखाते हुए उस उच्चको को पकड़ कर पुलिस के हवाले भी करवाया.

सोमवार को कदमा के उलियान की अर्जुन पथ की रहने वाली नीलिमा कुमारी साकची के अपोलो फार्मेसी से काम कर रात के आठ बजे अपने घर वापस लौट रही थी. इसी बीच रास्ते में स्कूटी संख्या- JH 05 CR 7664 पर सवार एक अज्ञात युवक अचानक महिला के सामने आ गया और हाथ से पर्स छीनने लगा. इस दौरान नीलिमा अपने पर्स को जोर से पकड़ी हुयी थी, इसलिए वो सड़क पर कुछ दूरी तक घिसटती हुई चली गयी, जिस कारण वो जख्मी भी हो गयीं. महिला के चिखने चिल्लाने पर स्थानीय लोग स्कूटी सवार युवक को घेर लिया.

इसी दौरान जानकारी मिलने पर कदमा थाना के पदाधिकारी और कर्मी भी मौके पर पहुंच गये और स्कूटी सवार युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ करने पर पकड़ाये युवक के द्वारा अपना नाम विपुल कर्मकार (उम्र 20 वर्ष), पिता- स्व० रतन कर्मकार, पता-राम मडैया बस्ती रोड नं0-13, थाना- आदित्यपुर, जिला- सरायकेला खरसांवा बताया गया. इसके बाद पुलिस के द्वारा विपुल कर्मकार को हिरासत में लेकर थाना लाया गया और छिनतई की घटना के संबंध में नीलम कुमारी के लिखित आवदेन के आधार पर कदमा थाना कांड धारा- 392/411 भादवि दर्ज किया गया. इसके बाद अभियुक्त विपुल कर्मकार को न्यायालय में उपस्थापित कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढे़ं- Ranchi News: चोरी के इरादे से घर में घुसा था चोर, रंगे हाथ पकड़ा गया, पब्लिक ने जमकर धुना

इसे भी पढ़ें- आरपीएफ जवान ने बचाई महिला की जान, चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रही थी महिला

इसे भी पढ़ें- धनबाद में दिनदहाड़े महिला से छिनतई, लाखों के गहने ले उड़े बदमाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.