ETV Bharat / state

तीन बच्चों की मां को पीट-पीटकर मार डाला, 17 साल से पति-पत्नी में चल रहा था झगड़ा - Murder in Nawada

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

Nawada Murder: नवादा में हत्या का मामला सामने आया है. जहां पति पर पत्नी की पीटकर हत्या का आरोप लगा है. मौत के बाद मायके वाले ने पति सहित ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मामला नगर थाना क्षेत्र के शिवनारायण बीघा गांव का है. पढ़ें पूरी खबर.

नवादा में महिला की हत्या
नवादा में महिला की हत्या (ETV Bharat)

नवादा: बिहार के नवादा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पति ने अपनी पत्नी का हत्या पीट-पीटकर कर हत्या दी गई. मृतका की पहचान सुनील मांझी की पत्नी फूलवंती देवी के रूप में की गई है. मौत के बाद मायके वाले ने पति सहित ससुराल वाले पर हत्या का आरोप लगा दिया है. पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के शिवनारायण बीघा गांव का है. मृतक की शव को पुलिस ने बरामद किया है.

नवादा में महिला की हत्या: बताया जाता है कि फूलवंती देवी की शादी 17 साल पहले नवादा नगर थाना क्षेत्र के शिवनारायण बीघा गांव निवासी भुवनेश्वर मांझी के पुत्र सुनील कुमार से की गई थी. दंपती के तीन बच्चे भी हैं. मायके के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से अक्सर फूलवंती को प्रताड़ित किया जा रहा था. कई बार पति-पत्नी के बीच समझौता भी कराया गया और आखिरकार ससुराल वालों ने मिलकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी.

फॉरेंसिक टीम पहुंची: परिजनों ने बताया कि मृतका के सिर फटा था और शरीर पर भी चोट के निशान थे. पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से घटना की जानकारी ली. फॉरेंसिक टीम भी वहां पहुंची और आवश्यक साक्ष्य इकट्ठा किया. नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार के द्वारा मृतक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इधर, घटना के बाद से पति फरार बताया जा रहा है. घटना के बाद मायके के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

"मृतक के परिजन के द्वारा फिलहाल अभी आवेदन नहीं की दिया है. आवेदन के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. हालांकि मौखिक रूप से परिवार के लोगों के द्वारा हत्या का आरोप लगाया गया है. फॉरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल पर बारीकी से जांच भी की गई है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है."-अविनाश कुमार, थाना प्रभारी

नहीं रूक रहा महिला प्रताड़ना: बता दें कि बिहार में महिलाओं के साथ प्रताड़ना करने पर सजा के सख्त कानून बनाए गए हैं, इसके बावजूद आज भी महिलाओं के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार की घटना आए दिन हो रही है, जिसे लेकर पुलिस सख्त कार्रवाई भी करती है, लेकिन महिलाओं के खिलाफ होने वाले क्राइम में कोई कमी नहीं आई है.

नवादा: बिहार के नवादा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पति ने अपनी पत्नी का हत्या पीट-पीटकर कर हत्या दी गई. मृतका की पहचान सुनील मांझी की पत्नी फूलवंती देवी के रूप में की गई है. मौत के बाद मायके वाले ने पति सहित ससुराल वाले पर हत्या का आरोप लगा दिया है. पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के शिवनारायण बीघा गांव का है. मृतक की शव को पुलिस ने बरामद किया है.

नवादा में महिला की हत्या: बताया जाता है कि फूलवंती देवी की शादी 17 साल पहले नवादा नगर थाना क्षेत्र के शिवनारायण बीघा गांव निवासी भुवनेश्वर मांझी के पुत्र सुनील कुमार से की गई थी. दंपती के तीन बच्चे भी हैं. मायके के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से अक्सर फूलवंती को प्रताड़ित किया जा रहा था. कई बार पति-पत्नी के बीच समझौता भी कराया गया और आखिरकार ससुराल वालों ने मिलकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी.

फॉरेंसिक टीम पहुंची: परिजनों ने बताया कि मृतका के सिर फटा था और शरीर पर भी चोट के निशान थे. पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से घटना की जानकारी ली. फॉरेंसिक टीम भी वहां पहुंची और आवश्यक साक्ष्य इकट्ठा किया. नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार के द्वारा मृतक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इधर, घटना के बाद से पति फरार बताया जा रहा है. घटना के बाद मायके के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

"मृतक के परिजन के द्वारा फिलहाल अभी आवेदन नहीं की दिया है. आवेदन के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. हालांकि मौखिक रूप से परिवार के लोगों के द्वारा हत्या का आरोप लगाया गया है. फॉरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल पर बारीकी से जांच भी की गई है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है."-अविनाश कुमार, थाना प्रभारी

नहीं रूक रहा महिला प्रताड़ना: बता दें कि बिहार में महिलाओं के साथ प्रताड़ना करने पर सजा के सख्त कानून बनाए गए हैं, इसके बावजूद आज भी महिलाओं के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार की घटना आए दिन हो रही है, जिसे लेकर पुलिस सख्त कार्रवाई भी करती है, लेकिन महिलाओं के खिलाफ होने वाले क्राइम में कोई कमी नहीं आई है.

ये भी पढ़ें

नवादा में अपराधियों ने शख्स की गोली मारकर की हत्या, एक युवक देसी कट्टे के साथ पकड़ाया - Nawada Murder

धान रोपने के लिए घर से बुलाया, खेत जोतने से मना किया तो मारकर नहर के पास फेंक दिया - Nawada MURDER

नवादा के राइस मिल में गार्ड का शव मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, सवाल- आखिर कैसे हुई मौत ? - DEATH IN NAWADA

नवादा में मुखिया की हत्या, सरकारी स्कूल के कैंपस में मिला शव, इलाके में सनसनी - Mukhiya Shot Dead In Nawada

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.