कोडरमा: जिले के डोमचांच बाजार में चोरी करते रंगे हाथ पकड़ी गई दो महिलाओं की एक महिला ने सरेआम पिटाई कर दी. दरअसल, एक महिला ई-रिक्शा से झुमरी तिलैया से डोमचांच आ रही थी, तभी तीन अन्य महिलाएं भी ई-रिक्शा पर सवार हो गईं.
इसी बीच इन महिलाओं ने पहले से बैठी महिला के बैग से 600 रुपये निकाल लिए, जिसे उस महिला ने देख लिया. फिर जैसे ही ई-रिक्शा डोमचांच बाजार में रुकी, महिला ने महिला चोरों की चप्पल और थप्पड़ों से पिटाई शुरू कर दी. महिलाओं की पिटाई से रणक्षेत्र में तब्दील डोमचांच बाजार में लोगों की भीड़ जुट गई. देखते ही देखते वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पकड़ी गई महिलाएं कभी अपना पता गिरिडीह के घोरथंबा तो कभी कहीं और बता रही हैं. हालांकि, इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस तीनों महिलाओं को थाने ले आई.
डोमचांच थाना प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि फिलहाल तीनों महिलाओं और पिटाई करने वाली महिला को थाने लाया गया हैं. ई रिक्शा चालक से भी मामले के बारे में जानकारी ली जा रही हैं.
बता दें कि दुर्गा पूजा में भीड़ बढ़ने के साथ ही महिला चोर गिरोह सक्रिय हो गया है और जिले में चोरी, छिनतई और लूट की घटनाएं भी बढ़ गई हैं. पिछले एक सप्ताह में दो महिलाओं से चेन छिनतई का मामला भी सामने आया है.
यह भी पढ़ें:
पलामू में पारदी गिरोह का आतंक, एमपी के गुना से जुड़े तार! - Pardhi thief gang
ई-रिक्शा चोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा, चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार - E Rickshaw Thief Gang