ETV Bharat / state

दिल्ली के कनॉट प्लेस के क्लब में महिला के साथ हुई मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला - Woman assaulted in club - WOMAN ASSAULTED IN CLUB

Woman assaulted in club: दिल्ली के पॉश कनॉट प्लेस में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ये मारपीट एक फाइव स्टार होटल के क्लब में हुई. दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. अभी पुलिस इस बारे में जांच करने की बात कह रही है.

क्लब में महिला के साथ हुई मारपीट
क्लब में महिला के साथ हुई मारपीट (SOURCE: FILE PHOTO)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 29, 2024, 10:12 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में एक फाइव स्टार होटल में महिला से बदसलूकी का मामला सामने आया है. दरअसल मंगलवार की सुबह करीब 7:30 बजे कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन पर एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें एक महिला ने बताया कि क्लब के मालिक और कुछ बाउंसर्स ने उसके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया है. इसकी जानकारी मिलते ही कनॉट प्लेस की थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इस मामले में होटल में पहुंचकर पुलिस ने पीड़ित के बयान भी दर्ज किये हैं.

जानकारी मिलते ही कनॉट प्लेस थाने की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित महिला का बयान दर्ज किया. पीड़ित महिला ने बताया कि क्लब के मालिक गिरीश ने उसके साथ मारपीट की और उसके दोस्तों के साथ दुर्व्यवहार किया है. क्लब में आए पीड़िता के अन्य दोस्तों को भी कथित तौर पर क्लब के बाउंसर्स ने पीटा.

इस मामले में पुलिस ने सभी का मेडिकल कराया है. पुलिस क्लब के सीसीटीवी खंगाल रही हैं. महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. दिल्ली पुलिस में मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए इस मामले में आईपीसी की धारा 323, 506, 509, 354 और 341 में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच में जुट गई है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में एक फाइव स्टार होटल में महिला से बदसलूकी का मामला सामने आया है. दरअसल मंगलवार की सुबह करीब 7:30 बजे कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन पर एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें एक महिला ने बताया कि क्लब के मालिक और कुछ बाउंसर्स ने उसके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया है. इसकी जानकारी मिलते ही कनॉट प्लेस की थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इस मामले में होटल में पहुंचकर पुलिस ने पीड़ित के बयान भी दर्ज किये हैं.

जानकारी मिलते ही कनॉट प्लेस थाने की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित महिला का बयान दर्ज किया. पीड़ित महिला ने बताया कि क्लब के मालिक गिरीश ने उसके साथ मारपीट की और उसके दोस्तों के साथ दुर्व्यवहार किया है. क्लब में आए पीड़िता के अन्य दोस्तों को भी कथित तौर पर क्लब के बाउंसर्स ने पीटा.

इस मामले में पुलिस ने सभी का मेडिकल कराया है. पुलिस क्लब के सीसीटीवी खंगाल रही हैं. महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. दिल्ली पुलिस में मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए इस मामले में आईपीसी की धारा 323, 506, 509, 354 और 341 में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: चाकू मारकर लूटपाट करने वाले 4 नाबालिग सहित 5 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

ये भी पढे़ं- नोएडा: बुजुर्ग को टक्कर मार कर भागने वाली ऑडी कार बरामद, दो युवक हिरासत में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.