ETV Bharat / state

दुमका में अलग-अलग हादसों में महिला और युवक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Accidents in Dumka. दुमका में दो अलग-अलग हादसों में एक महिला और एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Accidents in Dumka
Accidents in Dumka
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 21, 2024, 6:34 AM IST

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा और गोपीकांदर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गयी. ब्रेकर में बाइक उछलने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि नाश्ते की दुकान चलाने वाले युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है.

ब्रेकर में उछली बाइक, गिरकर महिला की मौत

बुधवार को दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर शिकारीपाड़ा के ढाका गांव के पास बाइक से गिरकर 45 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने तुरंत महिला को इलाज के लिए दुमका के फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दरअसल, मृतक हाजरा बीबी अपने पति के साथ ढाका दरगाह की ओर जा रही थी. इसी बीच ब्रेकर पर बाइक टकराने से महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला शिकारीपाड़ा के सारसडंगाल की रहने वाली थी. पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कुएं में गिरने से मोहन राय की मौत

जिले के गोपीकांदर थाना के पास कुएं में डूबने से मोहन राय की मौत हो गयी. मृतक मोहन राय गोपीकांदर गांव के भुइयां टोला का रहने वाला था. मोहन गोपीकांदर चौक पर नाश्ते की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. बताया जाता है कि मोहन बुधवार को नाश्ता दुकान के लिए घर के पीछे स्थित कुएं से पानी लाने गया था. दुकान में कोई नहीं होने के कारण नाश्ता खरीदने आए ग्राहक ने आवाज लगाई. वह घर की ओर गया तो देखा कि मोहन राय कुएं में गिरा हुआ है. ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में उसे कुएं से बाहर निकाला गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के वक्त परिवार के बाकी सदस्य इलाज के लिए दुमका गये हुए थे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें: सरायकेला में सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौत, तेज रफ्तार कार ने खड़ी ट्रक मारी थी टक्कर

यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर की खड़ी ट्रॉली से टकराई बाइक, एक की मौत, दूसरा घायल

यह भी पढ़ें: गिरिडीह में अलग अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत, इलाके में मचा कोहराम

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा और गोपीकांदर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गयी. ब्रेकर में बाइक उछलने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि नाश्ते की दुकान चलाने वाले युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है.

ब्रेकर में उछली बाइक, गिरकर महिला की मौत

बुधवार को दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर शिकारीपाड़ा के ढाका गांव के पास बाइक से गिरकर 45 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने तुरंत महिला को इलाज के लिए दुमका के फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दरअसल, मृतक हाजरा बीबी अपने पति के साथ ढाका दरगाह की ओर जा रही थी. इसी बीच ब्रेकर पर बाइक टकराने से महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला शिकारीपाड़ा के सारसडंगाल की रहने वाली थी. पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कुएं में गिरने से मोहन राय की मौत

जिले के गोपीकांदर थाना के पास कुएं में डूबने से मोहन राय की मौत हो गयी. मृतक मोहन राय गोपीकांदर गांव के भुइयां टोला का रहने वाला था. मोहन गोपीकांदर चौक पर नाश्ते की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. बताया जाता है कि मोहन बुधवार को नाश्ता दुकान के लिए घर के पीछे स्थित कुएं से पानी लाने गया था. दुकान में कोई नहीं होने के कारण नाश्ता खरीदने आए ग्राहक ने आवाज लगाई. वह घर की ओर गया तो देखा कि मोहन राय कुएं में गिरा हुआ है. ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में उसे कुएं से बाहर निकाला गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के वक्त परिवार के बाकी सदस्य इलाज के लिए दुमका गये हुए थे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें: सरायकेला में सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौत, तेज रफ्तार कार ने खड़ी ट्रक मारी थी टक्कर

यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर की खड़ी ट्रॉली से टकराई बाइक, एक की मौत, दूसरा घायल

यह भी पढ़ें: गिरिडीह में अलग अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत, इलाके में मचा कोहराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.