ETV Bharat / state

लक्सर में महिला ने पूर्व ग्राम प्रधान पर लगाया रेप का आरोप, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की - Rape case in Laksar

Rape case in Laksarउत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रेप से जुड़ा एक मामला सामने आया है. यहां महिला ने पूर्व ग्राम प्रधान पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 11, 2024, 12:35 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले की लक्सर कोतवाली क्षेत्र में महिला ने पूर्व ग्राम प्रधान पर कार में बंधक बनाकर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इस मामले में लक्सर कोतवाली में तहरीर भी दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, आरोपी पूर्व ग्राम प्रधान ने महिला के आरोपों को निराधार बताया है. पूर्व ग्राम प्रधान का कहना है कि महिला ने रंजिश ने उसके ऊपर ये झूठा आरोप लगाया है.

महिला सुल्तानपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. महिला ने पुलिस को जो तहरीर दी है, उसके मुताबिक उसका अपने पति के साथ कोर्ट में विवाद चल रहा है. गांव के पूर्व ग्राम प्रधान ने उसे फोन कर कहा कि वह गांव के बाहर ईंट भट्टे पर आ जाए, जहां उसके पति के साथ उसका समझौता हो जाएगा.

महिला का कहना है कि उसने पूर्व ग्राम प्रधान पर भरोसा कर लिया और वह गांव के बाहर बनी पानी की टंकी के पास पहुंची, जहां पूर्व ग्राम प्रधान पहले से कार लिए खड़ा था. पूर्व ग्राम प्रधान ने उसे अपनी कर में बैठा लिया. गांव का तस्लीम पहले से कार में बैठा हुआ था, जिसने उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी. इसके बाद उक्त लोग उसे लेकर ईंट भट्टे पर पहुंचे, जहां कोई मौजूद नहीं था.

आरोप है कि उसने जब कार से बाहर निकलने के प्रयास किया तो उसे कार में बंद कर दिया गया और उसके हाथ बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं, किसी के सामने मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी गई. घर पहुंचने पर उसने अपने परिजनो को मामले की जानकारी दी.

इसी बीच आरोपी फिर से उसके घर पहुंच गए और मुंह खोलने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई. महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उधर पूर्व ग्राम प्रधान का कहना है कि महिला का उसके पति के साथ विवाद चल रहा है. वह उनसे रंजिश रखती है और झूठे मामले में फंसाकर पैसा ऐठना चाहती है. मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि महिला की ओर से तहरीर मिली है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें--

लक्सर: हरिद्वार जिले की लक्सर कोतवाली क्षेत्र में महिला ने पूर्व ग्राम प्रधान पर कार में बंधक बनाकर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इस मामले में लक्सर कोतवाली में तहरीर भी दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, आरोपी पूर्व ग्राम प्रधान ने महिला के आरोपों को निराधार बताया है. पूर्व ग्राम प्रधान का कहना है कि महिला ने रंजिश ने उसके ऊपर ये झूठा आरोप लगाया है.

महिला सुल्तानपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. महिला ने पुलिस को जो तहरीर दी है, उसके मुताबिक उसका अपने पति के साथ कोर्ट में विवाद चल रहा है. गांव के पूर्व ग्राम प्रधान ने उसे फोन कर कहा कि वह गांव के बाहर ईंट भट्टे पर आ जाए, जहां उसके पति के साथ उसका समझौता हो जाएगा.

महिला का कहना है कि उसने पूर्व ग्राम प्रधान पर भरोसा कर लिया और वह गांव के बाहर बनी पानी की टंकी के पास पहुंची, जहां पूर्व ग्राम प्रधान पहले से कार लिए खड़ा था. पूर्व ग्राम प्रधान ने उसे अपनी कर में बैठा लिया. गांव का तस्लीम पहले से कार में बैठा हुआ था, जिसने उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी. इसके बाद उक्त लोग उसे लेकर ईंट भट्टे पर पहुंचे, जहां कोई मौजूद नहीं था.

आरोप है कि उसने जब कार से बाहर निकलने के प्रयास किया तो उसे कार में बंद कर दिया गया और उसके हाथ बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं, किसी के सामने मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी गई. घर पहुंचने पर उसने अपने परिजनो को मामले की जानकारी दी.

इसी बीच आरोपी फिर से उसके घर पहुंच गए और मुंह खोलने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई. महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उधर पूर्व ग्राम प्रधान का कहना है कि महिला का उसके पति के साथ विवाद चल रहा है. वह उनसे रंजिश रखती है और झूठे मामले में फंसाकर पैसा ऐठना चाहती है. मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि महिला की ओर से तहरीर मिली है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.