ETV Bharat / state

सरिस्का से आई खुशखबरी, एक ही दिन में दिखे पांच नए शावक, अब बाघों का कुनबा पहुंचा 40 - five new cubs in Sarishka

अलवर के नेशनल टाइगर रिजर्व सरिस्का में बाघों का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. सरिस्का में अब एक दिन में पांच नए शावक दिखे हैं, जबकि एक दिन पहले दो नए शावक कैमरे की पकड़ में आए थे. इस प्रकार यहां बाघों का कुनबा अब 40 तक पहुंच गया है.

FIVE NEW CUBS IN SARISHKA
सरिस्का में एक ही दिन में दिखे पांच नए शावक (photo etv bharat alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 30, 2024, 2:01 PM IST

अलवर. सरिस्का टाइगर रिजर्व के लिए गुरुवार का दिन बड़ी खुशखबरी लेकर आया. यहां एक ही दिन में दो अलग-अलग बाघिनों के पांच नए शावक कैमरा ट्रैप में दिखाई दिए. एक दिन पहले बुधवार को दो नए शावक नजर आए थे. इस प्रकार सरिस्का में अब बाघों का कुनबा बढकर 40 पहुंच गया है. इनमें 11 मेल टाइगर, 14 फीमेल टाइगर तथा 15 शावक हैं.

सरिस्का टाइगर रिजर्व के डीएफओ महेन्द्र शर्मा ने बताया कि बाघिन एसटी-12 का एक शावक कैमरा ट्रैप में दिखाई दिया. वहीं बाघिन एसटी-22 चार शावकों के साथ कैमरा ट्रैप में नजर आई है. बाघिन एसटी-12 एवं बाघिन एसटी-22 दोनों ही सरिस्का की बाघिन एसटी-10 की संतान हैं और दोनों ही बाघिनें तालवृक्ष रेंज में घूमती हैं. सरिस्का में बाघों के 40 कुनबे में ज्यादा बाघ बाघिन एसटी-10 की संतान रही हैं.

देखें: बाघिन एसटी-27 के साथ दिखे दो शावक, कुनबा बढ़कर हुआ 35

दो दिनों में सरिस्का को मिले 7 नए शावक: सरिस्का के इतिहास में बुधवार एवं गुरुवार के दिन महत्वपूर्ण हैं. कारण कि पहली बार दो दिनों में सात नए शावक दिखाई दिए हैं. बुधवार को बाघिन एसटी-27 के साथ दो शावक कैमरा ट्रैप में दिखाई दिए थे. सरिस्का में दो नए शावक मिलने की वन्यजीव प्रेमियों को हुई खुशी अभी थमी भी नहीं कि गुरुवार को बाघिन एसटी-12 का एक शावक कैमरा ट्रैप में दिखाई दे गया. बाघिन एसटी-12 के तीन शावक गत 13 मार्च को दिखाई दिए थे. वहीं एक शावक बुधवार को कैमरा टैप में दिखाई दिया. यानी बाघिन एसटी-12 ने भी गत मार्च में चार शावकों को जन्म दिया था. वहीं बुधवार को ही बाघिन एसटी-22 के चार शावक कैमरा टैप में नजर आए.

तालवृक्ष रेंज बना सरिस्का में बाघों की नर्सरी: सरिस्का में तालवृक्ष रेंज बाघों की नर्सरी के रूप में विकसित हो रही है. तालवृक्ष रेंज में एक साथ सात नए शावक दिखने से यहां बाघों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. तालवृक्ष रेंज को पहले भी बाघों के लिए सुरक्षित माना जाता रहा है.

यह भी देखें: सरिस्का में वाटर होल्स में आराम फरमाते दिखे बाघ, साइटिंग से पर्यटक और वन मंत्री भी खुश

वन मंत्री ने जताई खुशी: सरिस्का में एक ही दिन में पांच नए शावक दिखने पर वन मंत्री संजय शर्मा ने खुशी व्यक्त की है. मंत्री शर्मा ने दो दिनों में सात नए शावक दिखाई देने को अलवर जिले के लिए शुभ बताया है. उन्होंने कहा कि सरिस्का में बाघों की संख्या बढ़ने से यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, इससे लोगों को रोजगार भी सृजित होगा.

अलवर. सरिस्का टाइगर रिजर्व के लिए गुरुवार का दिन बड़ी खुशखबरी लेकर आया. यहां एक ही दिन में दो अलग-अलग बाघिनों के पांच नए शावक कैमरा ट्रैप में दिखाई दिए. एक दिन पहले बुधवार को दो नए शावक नजर आए थे. इस प्रकार सरिस्का में अब बाघों का कुनबा बढकर 40 पहुंच गया है. इनमें 11 मेल टाइगर, 14 फीमेल टाइगर तथा 15 शावक हैं.

सरिस्का टाइगर रिजर्व के डीएफओ महेन्द्र शर्मा ने बताया कि बाघिन एसटी-12 का एक शावक कैमरा ट्रैप में दिखाई दिया. वहीं बाघिन एसटी-22 चार शावकों के साथ कैमरा ट्रैप में नजर आई है. बाघिन एसटी-12 एवं बाघिन एसटी-22 दोनों ही सरिस्का की बाघिन एसटी-10 की संतान हैं और दोनों ही बाघिनें तालवृक्ष रेंज में घूमती हैं. सरिस्का में बाघों के 40 कुनबे में ज्यादा बाघ बाघिन एसटी-10 की संतान रही हैं.

देखें: बाघिन एसटी-27 के साथ दिखे दो शावक, कुनबा बढ़कर हुआ 35

दो दिनों में सरिस्का को मिले 7 नए शावक: सरिस्का के इतिहास में बुधवार एवं गुरुवार के दिन महत्वपूर्ण हैं. कारण कि पहली बार दो दिनों में सात नए शावक दिखाई दिए हैं. बुधवार को बाघिन एसटी-27 के साथ दो शावक कैमरा ट्रैप में दिखाई दिए थे. सरिस्का में दो नए शावक मिलने की वन्यजीव प्रेमियों को हुई खुशी अभी थमी भी नहीं कि गुरुवार को बाघिन एसटी-12 का एक शावक कैमरा ट्रैप में दिखाई दे गया. बाघिन एसटी-12 के तीन शावक गत 13 मार्च को दिखाई दिए थे. वहीं एक शावक बुधवार को कैमरा टैप में दिखाई दिया. यानी बाघिन एसटी-12 ने भी गत मार्च में चार शावकों को जन्म दिया था. वहीं बुधवार को ही बाघिन एसटी-22 के चार शावक कैमरा टैप में नजर आए.

तालवृक्ष रेंज बना सरिस्का में बाघों की नर्सरी: सरिस्का में तालवृक्ष रेंज बाघों की नर्सरी के रूप में विकसित हो रही है. तालवृक्ष रेंज में एक साथ सात नए शावक दिखने से यहां बाघों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. तालवृक्ष रेंज को पहले भी बाघों के लिए सुरक्षित माना जाता रहा है.

यह भी देखें: सरिस्का में वाटर होल्स में आराम फरमाते दिखे बाघ, साइटिंग से पर्यटक और वन मंत्री भी खुश

वन मंत्री ने जताई खुशी: सरिस्का में एक ही दिन में पांच नए शावक दिखने पर वन मंत्री संजय शर्मा ने खुशी व्यक्त की है. मंत्री शर्मा ने दो दिनों में सात नए शावक दिखाई देने को अलवर जिले के लिए शुभ बताया है. उन्होंने कहा कि सरिस्का में बाघों की संख्या बढ़ने से यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, इससे लोगों को रोजगार भी सृजित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.