बिलासपुर : जिले के देवरी गांव में एक ग्रामीण के मरी मुर्गी और नींबू मिर्च के नीचे धमकी भरा पत्र मिलने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में हडकंप मच गया है. परिजनों से शिकायत मिलने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
ग्रामीण के घर पर रखा धमकी भरा पत्र : यह मामला सीपत थाना क्षेत्र के देवरी गांव का है. पुलिस के मुताबिक, ग्रामीण वृंदा केंवट ने आरोप लगाया कि रविवार की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर के आंगन में नींबू मिर्च और एक मरी हुई काली मुर्गी के नीचे धमकी भरा एक पत्र रख दिया था. उस पत्र में घर पर रहने वाले किसी व्यक्ति को लड़की लाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी. साथ ही उस लड़की पर जादू टोना करने की की चेतावनी दी गई थी. जिसके बाद इसकी शिकायत परिजनों ने सीपत थाना में दर्ज कराई.
चौथिया कार्यक्रम में हुआ था अजीब वाकया : किसान की शिकायत पर पुलिस की टीम जांच के लिए गांव पहुंची. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि पहले भी मई महीने में उनके घर वैवाहिक चौथिया कार्यक्रम था. इस बीच परिवार के सदस्य आंगन में सो रहे थे. तभी रात के समय किसी ने उनकी बाइक चोरी कर दी. इतना ही नहीं उस पर जानलेवा हमला कर कान काट लिया था. चोरों के भागने के बाद दुल्हे की नींद खुली और कान से बहते खून को देखकर परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया था. साथ ही घटना की शिकायत सीपत थाने में भी की थी.
इस घटना पर परिजन टोने टोटके का अंदेशा जता रहे हैं, लेकिन इस तरह का कोई मामला नहीं है. लोगों को अंधविश्वास से दूर रहना चाहिए. हालांकि बदमाशों के द्वारा ऐसी हरकत की गई होगी. पुलिस की टीम को कुछ संदिग्ध नंबर मिले हैं. इसके आधार पर पुलिस अपनी जांच पड़ताल कर रही है : गोपाल सतपथी, प्रभारी, सीपत थाना
पुलिस की टीम जांच में जुटी : किसान की शिकायत पर पुलिस की टीम जांच के लिए गांव पहुंची और लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही किसान के परिवार वालों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. गांव के लोगों ने बताया कि वृंदा का किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है. इधर घर के लोगों ने भी किसी के साथ दुश्मनी होने से इंकार किया है. फिलहाल, पुलिस इसे बदमाशों की हरकत मानकर जांच में जुटी है.