जयपुर: मानसरोवर इलाके में बीती देर रात एक अपार्टमेंट में शार्ट सर्किट होने से पूरी बिल्डिंग का इलेक्ट्रॉनिक पैनल जल गया. पैनल की वायरिंग जलने से बिल्डिंग में धुआं फैल गया और लोगों का दम घुटने लगा. मानसरोवर और मुहाना थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और दमकल कर्मियों की मदद से दसवीं मंजिल पर फंसे लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया.
मानसरोवर एसीपी संजय शर्मा ने बताता कि मानसरोवर क्षेत्र की पत्रकार कॉलोनी में रॉयल तत्वम अपार्टमेंट में बारिश के दौरान शार्ट सर्किट हो गया और इलेक्ट्रॉनिक पैनल में आग लग गई. इसके बाद पूरी बिल्डिंग की वायरिंग जल गई. इससे बिल्डिंग में धुआं फैल गया और लोगों का दम घुटने लगा. चारों तरफ धुआं-धुआं देखकर बिल्डिंग में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई. जैसे-तैसे कुछ लोग नीचे उतरे. इस बीच लिफ्ट भी बंद हो गई. इसके चलते बिल्डिंग की दसवीं मंजिल पर कुछ लोग फंस गए.
दो थानों की पुलिस पहुंची: इस घटना की जानकारी मिलने पर मानसरोवर और मुहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और दमकल को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने दमकल कर्मियों, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम की मदद से फंसे हुए लोगों को सकुशल बिल्डिंग से निकाला. गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
परिवारों ने आसपास के मैरिज गार्डन में ली शरण: एसीपी संजय शर्मा ने बताया कि इलेक्टॉनिक पैनल में आग से बिल्डिंग की वायरिंग जल गई. हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन फ्लैट्स में भी बिजली के बोर्ड और वायरिंग जल गई. ऐसे में बिल्डिंग के परिवारों ने रात में आसपास के मैरिज गार्डन में शरण ली.