ETV Bharat / state

अपार्टमेंट में बिजली की वायरिंग जलने से धुआं-धुआं, दसवीं मंजिल पर फंसे लोगों को किया रेस्क्यू - electrical wiring bunt in apartment

राजधानी जयपुर के मानसरोवर इलाके में देर रात एक अपार्टमेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इलेक्ट्रॉनिक पैनल के वायर जलने से लोगों का दम घुटने लगा. पुलिस ने एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और दमकल की मदद से दसवीं मंजिल पर फंसे लोगों को रेस्क्यू किया.

electrical wiring bunt in apartment
अपार्टमेंट में बिजली की वायरिंग जलने से धुआं-धुआं (Photo ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 2, 2024, 1:35 PM IST

Updated : Aug 2, 2024, 2:12 PM IST

अपार्टमेंट में बिजली की वायरिंग जलने से धुआं-धुआं (Photo ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: मानसरोवर इलाके में बीती देर रात एक अपार्टमेंट में शार्ट सर्किट होने से पूरी बिल्डिंग का इलेक्ट्रॉनिक पैनल जल गया. पैनल की वायरिंग जलने से बिल्डिंग में धुआं फैल गया और लोगों का दम घुटने लगा. मानसरोवर और मुहाना थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और दमकल कर्मियों की मदद से दसवीं मंजिल पर फंसे लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया.

मानसरोवर एसीपी संजय शर्मा ने बताता कि मानसरोवर क्षेत्र की पत्रकार कॉलोनी में रॉयल तत्वम अपार्टमेंट में बारिश के दौरान शार्ट सर्किट हो गया और इलेक्ट्रॉनिक पैनल में आग लग गई. इसके बाद पूरी बिल्डिंग की वायरिंग जल गई. इससे बिल्डिंग में धुआं फैल गया और लोगों का दम घुटने लगा. चारों तरफ धुआं-धुआं देखकर बिल्डिंग में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई. जैसे-तैसे कुछ लोग नीचे उतरे. इस बीच लिफ्ट भी बंद हो गई. इसके चलते बिल्डिंग की दसवीं मंजिल पर कुछ लोग फंस गए.

short circuit in Jaipur apartmen
जयपुर के एक अपार्टमेंट में बिजली की वायरिंग जलने से धुआं-धुआं (Photo ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: टोंक में बारिश का कहर , निवाई-पीपलू में हालात खराब, जिला मुख्यालय से संपर्क कटा - Heavy Rain in Tonk

दो थानों की पुलिस पहुंची: इस घटना की जानकारी मिलने पर मानसरोवर और मुहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और दमकल को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने दमकल कर्मियों, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम की मदद से फंसे हुए लोगों को सकुशल बिल्डिंग से निकाला. गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

परिवारों ने आसपास के मैरिज गार्डन में ली शरण: एसीपी संजय शर्मा ने बताया कि इलेक्टॉनिक पैनल में आग से बिल्डिंग की वायरिंग जल गई. हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन फ्लैट्स में भी बिजली के बोर्ड और वायरिंग जल गई. ऐसे में बिल्डिंग के परिवारों ने रात में आसपास के मैरिज गार्डन में शरण ली.

अपार्टमेंट में बिजली की वायरिंग जलने से धुआं-धुआं (Photo ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: मानसरोवर इलाके में बीती देर रात एक अपार्टमेंट में शार्ट सर्किट होने से पूरी बिल्डिंग का इलेक्ट्रॉनिक पैनल जल गया. पैनल की वायरिंग जलने से बिल्डिंग में धुआं फैल गया और लोगों का दम घुटने लगा. मानसरोवर और मुहाना थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और दमकल कर्मियों की मदद से दसवीं मंजिल पर फंसे लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया.

मानसरोवर एसीपी संजय शर्मा ने बताता कि मानसरोवर क्षेत्र की पत्रकार कॉलोनी में रॉयल तत्वम अपार्टमेंट में बारिश के दौरान शार्ट सर्किट हो गया और इलेक्ट्रॉनिक पैनल में आग लग गई. इसके बाद पूरी बिल्डिंग की वायरिंग जल गई. इससे बिल्डिंग में धुआं फैल गया और लोगों का दम घुटने लगा. चारों तरफ धुआं-धुआं देखकर बिल्डिंग में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई. जैसे-तैसे कुछ लोग नीचे उतरे. इस बीच लिफ्ट भी बंद हो गई. इसके चलते बिल्डिंग की दसवीं मंजिल पर कुछ लोग फंस गए.

short circuit in Jaipur apartmen
जयपुर के एक अपार्टमेंट में बिजली की वायरिंग जलने से धुआं-धुआं (Photo ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: टोंक में बारिश का कहर , निवाई-पीपलू में हालात खराब, जिला मुख्यालय से संपर्क कटा - Heavy Rain in Tonk

दो थानों की पुलिस पहुंची: इस घटना की जानकारी मिलने पर मानसरोवर और मुहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और दमकल को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने दमकल कर्मियों, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम की मदद से फंसे हुए लोगों को सकुशल बिल्डिंग से निकाला. गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

परिवारों ने आसपास के मैरिज गार्डन में ली शरण: एसीपी संजय शर्मा ने बताया कि इलेक्टॉनिक पैनल में आग से बिल्डिंग की वायरिंग जल गई. हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन फ्लैट्स में भी बिजली के बोर्ड और वायरिंग जल गई. ऐसे में बिल्डिंग के परिवारों ने रात में आसपास के मैरिज गार्डन में शरण ली.

Last Updated : Aug 2, 2024, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.