ETV Bharat / state

ध्यान दिवस पर ध्यान दीजिए, आज की रात होने वाली है सबसे लंबी, आखिर क्या है रहस्य - WINTER SOLSTICE DAY 2024

21 दिसंबर की रात साल की सबसे लंबी रात होने वाली है. जबकि दिन सबसे छोटा होगा. विज्ञान प्रसारक सारिका घारू से जानिये खगोलीय घटना.

Winter Solstice day 2024
21 दिसंबर को सबसे छोटी रात होगी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

भोपाल: विश्व ध्यान दिवस पर ध्यान देने वाली जानकारी. वो ये है कि घटते दिन और बढ़ती रातों वाले इन दिनों में 21 दिसंबर यानि आज की रात सबसे लंबी होने जा रही है. राजधानी भोपाल में रात करीब दस घंटे 42 मिनिट 21 सेकंड की होगी. सुर्योदय सुबह 6 बजकर 57 मिनिट पर होगा. जबकि सुर्यास्त का समय पांच बजकर 39 मिनिट होगा.

देश के महानगरों की बात करें तो सबसे लंबी रात मायानगरी मुंबई में होने वाली है. जहां सूरज सुबह सात बजकर सात मिनिट पर ऊगेगा. शाम 6 बजकर 06 मिनिट पर सुर्यास्त होगा. इस हिसाब से मुंबई में करीब दस घंटे 59 मिनिट 29 सेकंड लंबी रात होगी.

6 महीने की यात्रा पूरी कर रहा है सूरज
इस खगोलीय घटना की जानकारी देते हुए नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि, ''आज सूर्य अपनी 6 माह की दक्षिण यात्रा का समापन करने जा रहा है. इसके बाद इसकी वापसी उत्तर की ओर यात्रा आरंभ होगी. सूर्य किरणें 21 दिसंबर भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 50 मिनिट पर मकर रेखा पर लबंवत होने जा रही है. इसके बाद सूर्य की कर्क रेखा की ओर उत्तरायण यात्रा आरंभ होगी. उत्तरायण यात्रा आरंभ होने की दिनांक को देखते हुए भारत के सहप्रायोजन में संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ ने 21 दिसंबर को विश्‍व ध्‍यान दिवस या वर्ल्‍ड मेडिटेशन डे घोषित किया है.''

21 दिसंबर का होगा सबसे छोटा (ETV Bharat)

उत्तरी गोलार्ध के शहरों में दिन छोटे रात लंबी
इस खगोलीय घटना के कारण उत्तरी गोलार्द्ध के शहरों में आज दिन सबसे छोटा और रात सबसे लंबी होगी. सारिका ने बताया कि, ''विगत 6 माह से उत्तरी गोलार्द्ध में अब तक सूर्य दक्षिण दिशा में जाता महसूस हो रहा था. अब यह उत्तर की और जाना आरंभ करेगा. वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो शनिवार दोपहर 2 बजकर 50 मिनिट के बाद सूर्य का उत्तरायण आरंभ हो जायेगा.'' उन्होंने बताया, ''20 से 30 दिसंबर के बीच ये खगोलीय घटना होती है. इस बार 21 दिसंबर को हो रही है.''

21 december ko sabse lambi raat
नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू (ETV Bharat)

जानिए कहां कितनी लंबी होगी रात
देश के प्रमुख शहरों में कहां कितनी लंबी रात
जयपुर- 07:11 शाम 5:38 10 घंटे 26 मिनिट 52 सेकंड
जोधपुर- 07:21 शाम 5:50 10 घंटे 29 मिनिट 32 सेकंड
पटना- 06:31 शाम 5:03 10 घंटे 32 मिनिट 30 सेकंड
अंबिकापुर- 06:33 शाम 5:16 10 घंटे 42 मिनिट 55 सेकंड
नई दिल्‍ली- 07:09 शाम 5:28 10 घंटे 19 मिनिट 17 सेकंड
मुम्‍बई- 07:07 शाम 6:06 10 घंटे 59 मिनिट 29 सेकंड

मध्‍यप्रदेश के नगर सूर्यादय सूर्यास्‍त दिन की अवधि
रायसेन- 06:56 शाम 5:38 10 घंटे 42 मिनिट 03 सेकंड
भोपाल- 06:57 शाम 5:39 10 घंटे 42 मिनिट 21 सेकंड
उज्‍जैन- 07:03 शाम 5:46 10 घंटे 42 मिनिट 40 सेकंड
नर्मदापुरम- 06:55 शाम 5:39 10 घंटे 44 मिनिट 25 सेकंड
हरदा- 06:56 शाम 5:42 10 घंटे 46 मिनिट 06 सेकंड
बैतूल- 06:52 शाम 5:40 10 घंटे 47 मिनिट 49 सेकंड
खरगोन- 07:01 शाम 5:41 10 घंटे 49 मिनिट 33 सेकंड
इंदौर- 07:02 शाम 5:46 10 घंटे 44 मिनिट 33 सेकंड
छिंदवाड़ा- 06:48 शाम 5:36 10 घंटे 47 मिनिट 14 सेकंड

भोपाल: विश्व ध्यान दिवस पर ध्यान देने वाली जानकारी. वो ये है कि घटते दिन और बढ़ती रातों वाले इन दिनों में 21 दिसंबर यानि आज की रात सबसे लंबी होने जा रही है. राजधानी भोपाल में रात करीब दस घंटे 42 मिनिट 21 सेकंड की होगी. सुर्योदय सुबह 6 बजकर 57 मिनिट पर होगा. जबकि सुर्यास्त का समय पांच बजकर 39 मिनिट होगा.

देश के महानगरों की बात करें तो सबसे लंबी रात मायानगरी मुंबई में होने वाली है. जहां सूरज सुबह सात बजकर सात मिनिट पर ऊगेगा. शाम 6 बजकर 06 मिनिट पर सुर्यास्त होगा. इस हिसाब से मुंबई में करीब दस घंटे 59 मिनिट 29 सेकंड लंबी रात होगी.

6 महीने की यात्रा पूरी कर रहा है सूरज
इस खगोलीय घटना की जानकारी देते हुए नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि, ''आज सूर्य अपनी 6 माह की दक्षिण यात्रा का समापन करने जा रहा है. इसके बाद इसकी वापसी उत्तर की ओर यात्रा आरंभ होगी. सूर्य किरणें 21 दिसंबर भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 50 मिनिट पर मकर रेखा पर लबंवत होने जा रही है. इसके बाद सूर्य की कर्क रेखा की ओर उत्तरायण यात्रा आरंभ होगी. उत्तरायण यात्रा आरंभ होने की दिनांक को देखते हुए भारत के सहप्रायोजन में संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ ने 21 दिसंबर को विश्‍व ध्‍यान दिवस या वर्ल्‍ड मेडिटेशन डे घोषित किया है.''

21 दिसंबर का होगा सबसे छोटा (ETV Bharat)

उत्तरी गोलार्ध के शहरों में दिन छोटे रात लंबी
इस खगोलीय घटना के कारण उत्तरी गोलार्द्ध के शहरों में आज दिन सबसे छोटा और रात सबसे लंबी होगी. सारिका ने बताया कि, ''विगत 6 माह से उत्तरी गोलार्द्ध में अब तक सूर्य दक्षिण दिशा में जाता महसूस हो रहा था. अब यह उत्तर की और जाना आरंभ करेगा. वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो शनिवार दोपहर 2 बजकर 50 मिनिट के बाद सूर्य का उत्तरायण आरंभ हो जायेगा.'' उन्होंने बताया, ''20 से 30 दिसंबर के बीच ये खगोलीय घटना होती है. इस बार 21 दिसंबर को हो रही है.''

21 december ko sabse lambi raat
नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू (ETV Bharat)

जानिए कहां कितनी लंबी होगी रात
देश के प्रमुख शहरों में कहां कितनी लंबी रात
जयपुर- 07:11 शाम 5:38 10 घंटे 26 मिनिट 52 सेकंड
जोधपुर- 07:21 शाम 5:50 10 घंटे 29 मिनिट 32 सेकंड
पटना- 06:31 शाम 5:03 10 घंटे 32 मिनिट 30 सेकंड
अंबिकापुर- 06:33 शाम 5:16 10 घंटे 42 मिनिट 55 सेकंड
नई दिल्‍ली- 07:09 शाम 5:28 10 घंटे 19 मिनिट 17 सेकंड
मुम्‍बई- 07:07 शाम 6:06 10 घंटे 59 मिनिट 29 सेकंड

मध्‍यप्रदेश के नगर सूर्यादय सूर्यास्‍त दिन की अवधि
रायसेन- 06:56 शाम 5:38 10 घंटे 42 मिनिट 03 सेकंड
भोपाल- 06:57 शाम 5:39 10 घंटे 42 मिनिट 21 सेकंड
उज्‍जैन- 07:03 शाम 5:46 10 घंटे 42 मिनिट 40 सेकंड
नर्मदापुरम- 06:55 शाम 5:39 10 घंटे 44 मिनिट 25 सेकंड
हरदा- 06:56 शाम 5:42 10 घंटे 46 मिनिट 06 सेकंड
बैतूल- 06:52 शाम 5:40 10 घंटे 47 मिनिट 49 सेकंड
खरगोन- 07:01 शाम 5:41 10 घंटे 49 मिनिट 33 सेकंड
इंदौर- 07:02 शाम 5:46 10 घंटे 44 मिनिट 33 सेकंड
छिंदवाड़ा- 06:48 शाम 5:36 10 घंटे 47 मिनिट 14 सेकंड

Last Updated : 4 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.