सिरोही: जिले में सर्दी का असर शुरू हो गया है. हिल स्टेशन माउंट आबू में जिले में सबसे ज्यादा असर सर्दी का देखने को मिल रहा है. यहां सोमवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम चला गया. तापमान में गिरावट के बाद लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया. साथ ही अल सुबह लोग सर्दी से बचने के जतन में अलाव का सहारा भी ले रहे हैं.
प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू पर भी सर्दी ने दस्तक दे दी है. गुलाबी सर्दी के बीच लोगों को ठण्ड का अहसास अब होने लगा है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया. लोगों की दिनचर्या में भी इसका असर अब पड़ना शुरू हो गया है. लोग देर तक घरों में दुबके रहते, धूप निकलने के बाद ही शहर में रौनक देखने को मिल रही है.
पढ़ें: कोहरे की चादर में लिपटा भरतपुर, ठंड और कोहरे के डबल अटैक से सहमा रामगढ़
पर्यटक ले रहे हैं मजा: सर्दी के बढ़ते असर के बीच हिल स्टेशन माउंट आबू घूमने आ रहे पर्यटकों के लिए मौसम सुहावना हो गया है. पर्यटक सर्दी के मौसम का लुफ्त उठाने के लिए माउंट आबू का रुख करते है. ऐसे में जो पर्यटक इन दिनों माउंट आबू घूमने आ रहे है, उनका मज़ा दुगुना हो गया है. पर्यटक नक्की लेक, पॉलो ग्राउंड सहित अन्य जगह सुबह-सुबह मौसम का मज़ा लेते नजर आए.
अलाव का सहारा: सर्दी के असर के बीच अल सुबह काम काज को निकलने वाले लोग सहित अन्य स्थानीय निवासी गर्म कपड़ों और अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन करते नजर आए. लोग अब गर्म कपड़ों से लदे नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों सर्दी का असर और बढ़ेगा और न्यूनतम तापमान में और ज्यादा गिरावट दर्ज करने को मिलेगी.