ETV Bharat / state

शाहाबाद को जीतना NDA के लिए बड़ा चैलेंज, 2020 और 2024 में लग चुका है जोर का झटका - NDA SHAHABAD MISSION

2020 के विधानसभा चुनाव से पहले शाहाबाद के मतदाताओं ने एनडीए से मुंह मोड़ लिया. 22 में से दो सीटों पर जीत हुई.

NDA SHAHABAD MISSION
एनडीए का मिशन शाहाबाद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 10, 2024, 7:15 PM IST

Updated : Dec 10, 2024, 7:58 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए ने हर मोर्चे पर काम करना शुरू कर दिया है. 2020 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को शाहाबाद से बड़ा झटका मिला है. लगभग पूरा सूपड़ा साफ हो गया था. हालांकि हालिया विधानसभा उपचुनाव में एनडीए को कामयाबी मिली है.

शाहाबाद में किसकी मजबूत पकड़?: 2020 विधानसभा चुनाव में 22 में से केवल दो सीट पर जीत मिली थी. जदयू का तो खाता भी नहीं खुला तो वहीं लोकसभा चुनाव में चारों लोकसभा सीट एनडीए ने गंवा दिया. शाहाबाद में जब नीतीश और लालू एक साथ थे, तब भी एनडीए की ऐसी स्थिति नहीं हुई थी.

शाहाबाद को जीतना एनडीए के लिए बड़ा चैलेंज (ETV Bharat)

एनडीए का मिशन शाहाबाद: अब 2025 फतह को लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं. कंफ्यूजन को दूर करते हुए एनडीए अपनी एकजुटता में लगी है. शाहाबाद के बड़े नेताओं को फिर से जिम्मेदारी दी गई है. नए नेताओं को भी शामिल कराया जा रहा है.

2020 और 2024 में शाहाबाद में एनडीए को मिला है झटका: 2015 में जब नीतीश कुमार और लालू प्रसाद एक साथ विधानसभा का चुनाव लड़े थे, तब भी एनडीए का शाहाबाद में पूरी तरह से सफाया नहीं हुआ था. 22 सीटों में से राजद, जदयू और कांग्रेस को 15 सीटों पर ही जीत मिली थी. जिसमें राजद के नौ सीट और जेडीयू की पांच सीट थी.

NDA SHAHABAD MISSION
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

2019 में शानदार प्रदर्शन: नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद 2019 में एनडीए ने 40 में से 39 लोकसभा की सीटें जीतकर रिकार्ड बनाया था. शाहाबाद की सभी लोकसभा सीट एनडीए ने जीता था, लेकिन 2020 में एनडीए का शाहाबाद में सफाया हो गया. 22 विधानसभा सीटों में से केवल दो सीट NDA जीत पायी. जदयू का तो खाता तक नहीं खुला.

2020 में जनता ने एनडीए से मोड़ा मुंह: 22 में से 19 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत हुई. एक सीट बसपा जीत पायी. बसपा के टिकट पर जीतने वाले जमा खान बाद में जदयू में शामिल हो गए और अभी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बने हुए हैं. 2020 में प्रथम चरण में महागठबंधन का सुनामी था. आरा व बड़हरा की सीट छोड़ दें तो महागठबंधन का समीकरण सुनामी बनकर एनडीए प्रत्याशियों पर बरपा.

NDA SHAHABAD MISSION
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

लोजपा ने कर दिया था खेला: राजद व जदयू दोनों को पिछड़े व अति पिछड़ी तबके के मतदाताओं पर भरोसा था. वहीं भाजपा को अपने परंपरागत वोट बैंक पर लेकिन लोजपा ने NDA के खेल को बिगाड़ दिया. हर जगह बागी प्रत्याशियों को खड़ा करके लड़ाई को त्रिकोणात्मक बनाया. इसका सीधा फायदा महागठबंधन को मिला.

आरजेडी ने पकड़ा लोगों का मूड: प्रत्याशियों के चयन में राजद ने लोगों का मिजाज का काफी ध्यान रखा. राजद ने शाहबाद जोन में एक मात्र रामगढ़ में राजपूत प्रत्याशी उतारा था. शेष विधानसभा में पिछड़े व अतिपिछड़ी जातियों को उतारा. हालांकि कांग्रेस ने करगहर में ब्राह्मण प्रत्याशी को उतारा था, जिसकी जीत भी हुई. राजद ने डेहरी में भी मुस्लिम प्रत्याशी की जगह पिछड़ी जाति को उतारा जिसका उसे लाभ भी मिला.

NDA SHAHABAD MISSION
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

शाहाबाद में बदली महागठबंधन की किस्मत: शाहाबाद जोन की 22 सीट में 19 पर महागठबंधन ने परचम लहराया. लालू के सामाजिक समीकरण और चिराग पासवान के उम्मीदवार देने के कारण एनडीए का बक्सर, रोहतास व कैमूर जिले में खाता तक नहीं खुला. भोजपुर जिले के सात विधानसभा में आरा व बड़हरा बाल-बाल बचा.

लोजपा के कारण महागठबंधन को फायदा: कैमूर में एक मात्र चैनपुर सीट पर बसपा को जीत मिली. लोजपा के प्रत्याशी को एनडीए से अलग होने से महागठबंधन के लिए सोने पर सुहागा साबित हुआ, जहां लोजपा के प्रत्याशी जोर लगाये, वहां-वहां महागठबंधन के प्रत्याशियों को भारी मतों से जीत मिली. तरारी में भाकपा माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद भाजपा प्रत्याशी कौशल कुमार विद्यार्थी व लोजपा से बागी बनकर निर्दलीय प्रत्याशी बने सुनील पांडेय के बीच जीत का सफर आसान बना दिया.

जदयू का खाता तक नहीं खुला: शाहाबाद जोन में जदयू ने 11 विधान सभा क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारा और सभी जगह उसकी हार हुई. डेहरी ऑन सोन सीट पर राजद के प्रत्याशी फतेह बहादुर ने भाजपा प्रत्याशी सत्यनारायण से मात्र 81 मतों से जीते. भोजपुर जिले में जदयू को अगिआंव में जदयू प्रत्याशी को भाकपा माले के मनोज मंजिल ने 48 हजार से अधिक मतों से शिकस्त दी.

संदेश में राजद की किरण देवी की जीत: वहीं संदेश में राजद की किरण देवी को 51 हजार से शानदार जीत हासिल हुई. दिनारा में जदयू प्रत्याशी पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह तीसरे नंबर पर रहे. लोजपा से लड़ने वाले राजेंद्र सिंह दूसरे स्थान पर रहे. महागठबंधन में शाहबाद में भाकपा माले का समर्थन काफी फायदे में रहा. माले को जहां अपनी खोई सीटें मिलीं. वहीं डुमरांव व अगिआंव में पहली बार सफलता मिली. शाहाबाद में भाकपा माले पांच सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इसमें एकमात्र आरा सीट बहुत कम अंतर से हारी.

2024 में भी एनडीए को झटका: यह तो रही 2020 विधानसभा चुनाव की कहानी 2024 लोकसभा चुनाव में भी बहुत कुछ बदला नहीं. बक्सर, आरा, सासाराम और काराकाट सभी चार लोकसभा सीट एनडीए हार गई. एक तरह से 2020 विधानसभा चुनाव के बाद 2024 लोकसभा चुनाव में भी एनडीए को बड़ा झटका लगा.

एक्टिव मोड में पुराने नेता: अब 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी हो रही है. जदयू अपनी खोई ताकत को फिर से पाने की तैयारी में लगी है. पुराने नेता को एक्टिव किया जा रहा है . पुराने नेताओं को जिम्मेदारी भी दी गई है. भगवान सिंह कुशवाहा को विधान परिषद का सदस्य भी बनाया गया है तो वहीं कई नए मजबूत नेताओं को जदयू में शामिल भी कराया जा रहा है.

"2025 में एनडीए के पक्ष में हवा रहेगी. 2020 में जो कन्फ्यूजन पैदा हुआ था, अब कई कार्यक्रमों का आयोजन कर बूथ स्तर पर कंफ्यूजन को दूर करने की कोशिश हो रही है."- जय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री

"हम भी ताकत लगा रहे हैं. नेता नीतीश कुमार ने जो काम किया है, उसके सहारे शाहाबाद में इस बार स्थिति बदल जाएगी. उपचुनाव में भी हम लोगों को जीत मिली है."- जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, बिहार

राजनीतिक विशेषज्ञ की राय: राजनीतिक विशेषज्ञ सुनील पांडे का कहना है कि न केवल जदयू बल्कि बीजेपी के लिए भी शाहाबाद में पुनर्वापसी बड़ी चुनौती है क्योंकि वहां महागठबंधन अब बहुत मजबूत स्थिति में है. ऐसा नहीं है कि शाहाबाद में एनडीए का जनाधार नहीं है, लेकिन ऊपर के नेता तो एकजुटता दिखाते हैं, नीचे के स्तर पर एकजुटता नहीं होने के कारण ठीक चुनाव के समय स्थिति गड़बड़ा जाती है.

"लोकसभा चुनाव में भी यही देखने को मिला है. शाहाबाद की 4 लोकसभा सीट एनडीए के हाथ से निकल गई और यही नहीं औरंगाबाद में भी आधा हिस्सा शाहाबाद का ही आता है. औरंगाबाद भी एनडीए के हाथ से चला गया. यानी पांच लोकसभा सीट का नुकसान इस बार हुआ है. 2020 में भी एनडीए का लगभग सूपड़ा साफ हो गया था. इसलिए जरूरी है कि उस क्षेत्र में निचले स्तर पर भी एक जुटता दिखनी चाहिए. तभी एनडीए की या जदयू की पुनर्वापसी संभव है."- सुनील कुमार पांडे, राजनीतिक विशेषज्ञ

2020 विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन: शाहाबाद में विधानसभा की 22 सीटें हैं. एनडीए को केवल दो सीट पर जीत मिली. 11 सीट पर जेडीयू ने लड़ा लेकिन एक भी उम्मीदवार जीत नहीं पाया. महागठबंधन को 19 सीटों पर जीत मिले एक सीट बसपा ने जीता.

शाहाबाद में 2024 लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन: शाहाबाद क्षेत्र में लोकसभा की 4 सीटें हैं. चारों लोकसभा सीट पर महागठबंधन को जीत मिली. आरा बक्सर सासाराम और काराकाट एनडीए हार गया.

हार की मुख्य वजह क्या रही: 2020 विधानसभा चुनाव में लोजपा के उम्मीदवार उतारने के कारण महागठबंधन को उसका लाभ मिला. लोजपा के अधिकांश उम्मीदवार बीजेपी के बागी उम्मीदवार थे और इससे कन्फ्यूजन भी पैदा हुआ. लालू प्रसाद यादव ने इसका फायदा उठाया और सामाजिक समीकरण के तहत अधिकांश अति पिछड़ा और पिछड़ा को टिकट दी.

जातीय समीकरण का दांव पड़ा उल्टा!: 2024 लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव के जातीय समीकरण को साधने के कारण एनडीए को नुकसान हुआ. पवन सिंह के चुनाव मैदान में उतरने के कारण एनडीए को एक तरफ अति पिछड़ा और पिछड़ा वोट का नुकसान हुआ तो दूसरी तरफ सवर्ण वोट की भी नाराजगी झेलनी पड़ी.

एनडीए की अब क्या हो रही है तैयारी: एनडीए में अभी पांच दल हैं भाजपा, जदयू, लोजपा राम विलास, हम और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम. पांचों दल के प्रदेश अध्यक्ष जिला स्तरीय कार्यक्रम शुरू करने वाले हैं. बूथ स्तर तक 2020 और 2024 में जो कन्फ्यूजन बना उसे दूर करने की कोशिश हो रही है. शाहाबाद के पुराने नेताओं को एक्टिव किया जा रहा है. कई को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी जा रही है.

शाहाबाद को बिना साधे 225 लक्ष्य संभव नहीं: 2025 में एनडीए ने 225 लक्ष्य तय किया है. ऐसे में यदि शाहाबाद एनडीए साध नहीं पायी तो लक्ष्य तक पहुंचना संभव नहीं होगा और इसीलिए शाहाबाद के बड़े हिस्से पर नीतीश कुमार इस बार कोई चूक नहीं करना चाह रहे हैं. जदयू ने भी कार्यकर्ता सम्मेलन किया है और आने वाले 15 दिसंबर से एनडीए का जिले स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 'शाहाबाद और मगध की जनता ने बता दिया 2025 में क्या होने वाला है', बोले दिलीप जायसवाल- कौन हैं प्रशांत किशोर मैं नहीं जानता

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए ने हर मोर्चे पर काम करना शुरू कर दिया है. 2020 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को शाहाबाद से बड़ा झटका मिला है. लगभग पूरा सूपड़ा साफ हो गया था. हालांकि हालिया विधानसभा उपचुनाव में एनडीए को कामयाबी मिली है.

शाहाबाद में किसकी मजबूत पकड़?: 2020 विधानसभा चुनाव में 22 में से केवल दो सीट पर जीत मिली थी. जदयू का तो खाता भी नहीं खुला तो वहीं लोकसभा चुनाव में चारों लोकसभा सीट एनडीए ने गंवा दिया. शाहाबाद में जब नीतीश और लालू एक साथ थे, तब भी एनडीए की ऐसी स्थिति नहीं हुई थी.

शाहाबाद को जीतना एनडीए के लिए बड़ा चैलेंज (ETV Bharat)

एनडीए का मिशन शाहाबाद: अब 2025 फतह को लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं. कंफ्यूजन को दूर करते हुए एनडीए अपनी एकजुटता में लगी है. शाहाबाद के बड़े नेताओं को फिर से जिम्मेदारी दी गई है. नए नेताओं को भी शामिल कराया जा रहा है.

2020 और 2024 में शाहाबाद में एनडीए को मिला है झटका: 2015 में जब नीतीश कुमार और लालू प्रसाद एक साथ विधानसभा का चुनाव लड़े थे, तब भी एनडीए का शाहाबाद में पूरी तरह से सफाया नहीं हुआ था. 22 सीटों में से राजद, जदयू और कांग्रेस को 15 सीटों पर ही जीत मिली थी. जिसमें राजद के नौ सीट और जेडीयू की पांच सीट थी.

NDA SHAHABAD MISSION
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

2019 में शानदार प्रदर्शन: नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद 2019 में एनडीए ने 40 में से 39 लोकसभा की सीटें जीतकर रिकार्ड बनाया था. शाहाबाद की सभी लोकसभा सीट एनडीए ने जीता था, लेकिन 2020 में एनडीए का शाहाबाद में सफाया हो गया. 22 विधानसभा सीटों में से केवल दो सीट NDA जीत पायी. जदयू का तो खाता तक नहीं खुला.

2020 में जनता ने एनडीए से मोड़ा मुंह: 22 में से 19 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत हुई. एक सीट बसपा जीत पायी. बसपा के टिकट पर जीतने वाले जमा खान बाद में जदयू में शामिल हो गए और अभी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बने हुए हैं. 2020 में प्रथम चरण में महागठबंधन का सुनामी था. आरा व बड़हरा की सीट छोड़ दें तो महागठबंधन का समीकरण सुनामी बनकर एनडीए प्रत्याशियों पर बरपा.

NDA SHAHABAD MISSION
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

लोजपा ने कर दिया था खेला: राजद व जदयू दोनों को पिछड़े व अति पिछड़ी तबके के मतदाताओं पर भरोसा था. वहीं भाजपा को अपने परंपरागत वोट बैंक पर लेकिन लोजपा ने NDA के खेल को बिगाड़ दिया. हर जगह बागी प्रत्याशियों को खड़ा करके लड़ाई को त्रिकोणात्मक बनाया. इसका सीधा फायदा महागठबंधन को मिला.

आरजेडी ने पकड़ा लोगों का मूड: प्रत्याशियों के चयन में राजद ने लोगों का मिजाज का काफी ध्यान रखा. राजद ने शाहबाद जोन में एक मात्र रामगढ़ में राजपूत प्रत्याशी उतारा था. शेष विधानसभा में पिछड़े व अतिपिछड़ी जातियों को उतारा. हालांकि कांग्रेस ने करगहर में ब्राह्मण प्रत्याशी को उतारा था, जिसकी जीत भी हुई. राजद ने डेहरी में भी मुस्लिम प्रत्याशी की जगह पिछड़ी जाति को उतारा जिसका उसे लाभ भी मिला.

NDA SHAHABAD MISSION
ईटीवी भारत GFX (ETV Bharat)

शाहाबाद में बदली महागठबंधन की किस्मत: शाहाबाद जोन की 22 सीट में 19 पर महागठबंधन ने परचम लहराया. लालू के सामाजिक समीकरण और चिराग पासवान के उम्मीदवार देने के कारण एनडीए का बक्सर, रोहतास व कैमूर जिले में खाता तक नहीं खुला. भोजपुर जिले के सात विधानसभा में आरा व बड़हरा बाल-बाल बचा.

लोजपा के कारण महागठबंधन को फायदा: कैमूर में एक मात्र चैनपुर सीट पर बसपा को जीत मिली. लोजपा के प्रत्याशी को एनडीए से अलग होने से महागठबंधन के लिए सोने पर सुहागा साबित हुआ, जहां लोजपा के प्रत्याशी जोर लगाये, वहां-वहां महागठबंधन के प्रत्याशियों को भारी मतों से जीत मिली. तरारी में भाकपा माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद भाजपा प्रत्याशी कौशल कुमार विद्यार्थी व लोजपा से बागी बनकर निर्दलीय प्रत्याशी बने सुनील पांडेय के बीच जीत का सफर आसान बना दिया.

जदयू का खाता तक नहीं खुला: शाहाबाद जोन में जदयू ने 11 विधान सभा क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारा और सभी जगह उसकी हार हुई. डेहरी ऑन सोन सीट पर राजद के प्रत्याशी फतेह बहादुर ने भाजपा प्रत्याशी सत्यनारायण से मात्र 81 मतों से जीते. भोजपुर जिले में जदयू को अगिआंव में जदयू प्रत्याशी को भाकपा माले के मनोज मंजिल ने 48 हजार से अधिक मतों से शिकस्त दी.

संदेश में राजद की किरण देवी की जीत: वहीं संदेश में राजद की किरण देवी को 51 हजार से शानदार जीत हासिल हुई. दिनारा में जदयू प्रत्याशी पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह तीसरे नंबर पर रहे. लोजपा से लड़ने वाले राजेंद्र सिंह दूसरे स्थान पर रहे. महागठबंधन में शाहबाद में भाकपा माले का समर्थन काफी फायदे में रहा. माले को जहां अपनी खोई सीटें मिलीं. वहीं डुमरांव व अगिआंव में पहली बार सफलता मिली. शाहाबाद में भाकपा माले पांच सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इसमें एकमात्र आरा सीट बहुत कम अंतर से हारी.

2024 में भी एनडीए को झटका: यह तो रही 2020 विधानसभा चुनाव की कहानी 2024 लोकसभा चुनाव में भी बहुत कुछ बदला नहीं. बक्सर, आरा, सासाराम और काराकाट सभी चार लोकसभा सीट एनडीए हार गई. एक तरह से 2020 विधानसभा चुनाव के बाद 2024 लोकसभा चुनाव में भी एनडीए को बड़ा झटका लगा.

एक्टिव मोड में पुराने नेता: अब 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी हो रही है. जदयू अपनी खोई ताकत को फिर से पाने की तैयारी में लगी है. पुराने नेता को एक्टिव किया जा रहा है . पुराने नेताओं को जिम्मेदारी भी दी गई है. भगवान सिंह कुशवाहा को विधान परिषद का सदस्य भी बनाया गया है तो वहीं कई नए मजबूत नेताओं को जदयू में शामिल भी कराया जा रहा है.

"2025 में एनडीए के पक्ष में हवा रहेगी. 2020 में जो कन्फ्यूजन पैदा हुआ था, अब कई कार्यक्रमों का आयोजन कर बूथ स्तर पर कंफ्यूजन को दूर करने की कोशिश हो रही है."- जय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री

"हम भी ताकत लगा रहे हैं. नेता नीतीश कुमार ने जो काम किया है, उसके सहारे शाहाबाद में इस बार स्थिति बदल जाएगी. उपचुनाव में भी हम लोगों को जीत मिली है."- जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, बिहार

राजनीतिक विशेषज्ञ की राय: राजनीतिक विशेषज्ञ सुनील पांडे का कहना है कि न केवल जदयू बल्कि बीजेपी के लिए भी शाहाबाद में पुनर्वापसी बड़ी चुनौती है क्योंकि वहां महागठबंधन अब बहुत मजबूत स्थिति में है. ऐसा नहीं है कि शाहाबाद में एनडीए का जनाधार नहीं है, लेकिन ऊपर के नेता तो एकजुटता दिखाते हैं, नीचे के स्तर पर एकजुटता नहीं होने के कारण ठीक चुनाव के समय स्थिति गड़बड़ा जाती है.

"लोकसभा चुनाव में भी यही देखने को मिला है. शाहाबाद की 4 लोकसभा सीट एनडीए के हाथ से निकल गई और यही नहीं औरंगाबाद में भी आधा हिस्सा शाहाबाद का ही आता है. औरंगाबाद भी एनडीए के हाथ से चला गया. यानी पांच लोकसभा सीट का नुकसान इस बार हुआ है. 2020 में भी एनडीए का लगभग सूपड़ा साफ हो गया था. इसलिए जरूरी है कि उस क्षेत्र में निचले स्तर पर भी एक जुटता दिखनी चाहिए. तभी एनडीए की या जदयू की पुनर्वापसी संभव है."- सुनील कुमार पांडे, राजनीतिक विशेषज्ञ

2020 विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन: शाहाबाद में विधानसभा की 22 सीटें हैं. एनडीए को केवल दो सीट पर जीत मिली. 11 सीट पर जेडीयू ने लड़ा लेकिन एक भी उम्मीदवार जीत नहीं पाया. महागठबंधन को 19 सीटों पर जीत मिले एक सीट बसपा ने जीता.

शाहाबाद में 2024 लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन: शाहाबाद क्षेत्र में लोकसभा की 4 सीटें हैं. चारों लोकसभा सीट पर महागठबंधन को जीत मिली. आरा बक्सर सासाराम और काराकाट एनडीए हार गया.

हार की मुख्य वजह क्या रही: 2020 विधानसभा चुनाव में लोजपा के उम्मीदवार उतारने के कारण महागठबंधन को उसका लाभ मिला. लोजपा के अधिकांश उम्मीदवार बीजेपी के बागी उम्मीदवार थे और इससे कन्फ्यूजन भी पैदा हुआ. लालू प्रसाद यादव ने इसका फायदा उठाया और सामाजिक समीकरण के तहत अधिकांश अति पिछड़ा और पिछड़ा को टिकट दी.

जातीय समीकरण का दांव पड़ा उल्टा!: 2024 लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव के जातीय समीकरण को साधने के कारण एनडीए को नुकसान हुआ. पवन सिंह के चुनाव मैदान में उतरने के कारण एनडीए को एक तरफ अति पिछड़ा और पिछड़ा वोट का नुकसान हुआ तो दूसरी तरफ सवर्ण वोट की भी नाराजगी झेलनी पड़ी.

एनडीए की अब क्या हो रही है तैयारी: एनडीए में अभी पांच दल हैं भाजपा, जदयू, लोजपा राम विलास, हम और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम. पांचों दल के प्रदेश अध्यक्ष जिला स्तरीय कार्यक्रम शुरू करने वाले हैं. बूथ स्तर तक 2020 और 2024 में जो कन्फ्यूजन बना उसे दूर करने की कोशिश हो रही है. शाहाबाद के पुराने नेताओं को एक्टिव किया जा रहा है. कई को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी जा रही है.

शाहाबाद को बिना साधे 225 लक्ष्य संभव नहीं: 2025 में एनडीए ने 225 लक्ष्य तय किया है. ऐसे में यदि शाहाबाद एनडीए साध नहीं पायी तो लक्ष्य तक पहुंचना संभव नहीं होगा और इसीलिए शाहाबाद के बड़े हिस्से पर नीतीश कुमार इस बार कोई चूक नहीं करना चाह रहे हैं. जदयू ने भी कार्यकर्ता सम्मेलन किया है और आने वाले 15 दिसंबर से एनडीए का जिले स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 'शाहाबाद और मगध की जनता ने बता दिया 2025 में क्या होने वाला है', बोले दिलीप जायसवाल- कौन हैं प्रशांत किशोर मैं नहीं जानता

Last Updated : Dec 10, 2024, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.