ETV Bharat / state

दिल्ली की सातों सीटों पर सकारात्मक एजेंडे के लिए करेंगे काम- कन्हैया कुमार - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

LOK SABHA ELECTION 2024: राजधानी में कांग्रेस कार्यालय पर लोकसभा चुनाव 2024 के प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश को कर्जे में पहुंचा दिया है.

LOK SABHA ELECTION 2024
LOK SABHA ELECTION 2024
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 22, 2024, 9:10 PM IST

कन्हैया कुमार, कांग्रेस प्रत्याशी

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली से कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार, जय प्रकाश अग्रवाल, डॉ. उदित राज और कन्हैया कुमार का परिचय कराया. साथ ही उन्होंने चुनाव में पार्टी की प्राथमिकता भी बताई. उन्होंने कहा कि जय प्रकाश अग्रवाल जहां दिल्ली वरिष्ठ नेता होने के साथ पूर्व सांसद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे है, वहीं डॉ. उदित राज नेता हैं, जो दलितों के अधिकारों की लड़ाई मुखर होकर लड़ते है. वह उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से 2014 में सांसद भी रहे हैं. इसके अलावा कन्हैया कुमार जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे हैं, जो भाजपा की तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है.

इस मौके पर कन्हैया कुमार ने कहा कि इंडिया गठबंधन समझौते पर कांग्रेस राजधानी में तीन सीटों पर लड़ रही है, जिसमें से उत्तर पूर्वी दिल्ली से मुझे उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने कहा कि आज मंहगाई ने जनता की जान निकाल रखी है, बेरोजगारी ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ रही है. अमीरी-गरीबी की खाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है. देश के ऊपर 70 सालों में 55 लाख करोड़ के कर्ज को केंद्र सरकार ने 150 लाख करोड़ पहुंचा दिया है.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी, उदित राज और कन्हैया कुमार को बताया बाहरी उम्मीदवार

उन्होंने आगे कहा कि हम केंद्र में सरकार बनाने के बाद दिल्ली की सातों सीटों पर सकारात्मक एजेंडे के लिए काम करेंगे और शिक्षित युवा, महिलाओं को एक लाख रुपये वार्षिक देंगे. नरेगा के अनुरुप शहर में शहरों में युवाओं को रोजगार अवसर देंगे. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा, किसानों के अधिकारों और श्रमिक वर्ग हितों को सुरक्षित बनाने के लिए कानून बनाएंगे. 10 वर्षों में भाजपा ने कुछ नहीं किया, भाजपा के भटकाने और गुमराह करने के नारे में नहीं आना है. हम हर वर्ग समुदाय के अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए काम करेंगे.

यह भी पढ़ें-मनोज तिवारी के खिलाफ कन्हैया कुमार, उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता किसका देगी साथ?

कन्हैया कुमार, कांग्रेस प्रत्याशी

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली से कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार, जय प्रकाश अग्रवाल, डॉ. उदित राज और कन्हैया कुमार का परिचय कराया. साथ ही उन्होंने चुनाव में पार्टी की प्राथमिकता भी बताई. उन्होंने कहा कि जय प्रकाश अग्रवाल जहां दिल्ली वरिष्ठ नेता होने के साथ पूर्व सांसद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे है, वहीं डॉ. उदित राज नेता हैं, जो दलितों के अधिकारों की लड़ाई मुखर होकर लड़ते है. वह उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से 2014 में सांसद भी रहे हैं. इसके अलावा कन्हैया कुमार जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे हैं, जो भाजपा की तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है.

इस मौके पर कन्हैया कुमार ने कहा कि इंडिया गठबंधन समझौते पर कांग्रेस राजधानी में तीन सीटों पर लड़ रही है, जिसमें से उत्तर पूर्वी दिल्ली से मुझे उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने कहा कि आज मंहगाई ने जनता की जान निकाल रखी है, बेरोजगारी ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ रही है. अमीरी-गरीबी की खाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है. देश के ऊपर 70 सालों में 55 लाख करोड़ के कर्ज को केंद्र सरकार ने 150 लाख करोड़ पहुंचा दिया है.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी, उदित राज और कन्हैया कुमार को बताया बाहरी उम्मीदवार

उन्होंने आगे कहा कि हम केंद्र में सरकार बनाने के बाद दिल्ली की सातों सीटों पर सकारात्मक एजेंडे के लिए काम करेंगे और शिक्षित युवा, महिलाओं को एक लाख रुपये वार्षिक देंगे. नरेगा के अनुरुप शहर में शहरों में युवाओं को रोजगार अवसर देंगे. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा, किसानों के अधिकारों और श्रमिक वर्ग हितों को सुरक्षित बनाने के लिए कानून बनाएंगे. 10 वर्षों में भाजपा ने कुछ नहीं किया, भाजपा के भटकाने और गुमराह करने के नारे में नहीं आना है. हम हर वर्ग समुदाय के अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए काम करेंगे.

यह भी पढ़ें-मनोज तिवारी के खिलाफ कन्हैया कुमार, उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता किसका देगी साथ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.