चंडीगढ़ : हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सिरसा से दलित सांसद कुमारी शैलजा इन दिनों कांग्रेस पार्टी से नाराज़ बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि वे टिकटों के बंटवारे में हुड्डा गुट की ज्यादा चलने से नाराज़ हैं और इसलिए उन्होंने कांग्रेस के चुनाव प्रचार से भी दूरी बना ली है. वहीं इस बीच शैलजा की नाराज़गी को देखते हुए बीजेपी ने बड़ा दांव खेल डाला है और शैलजा को लेकर ऐसा बयान दे डाला है जिसके बाद पूछा जा रहा है कि क्या शैलजा बीजेपी जॉइन करने वाली है.
मनोहर लाल खट्टर ने क्या कहा ? : कुमारी शैलजा के बीजेपी में आने के बारे में बोलते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कब क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. ये संभावनाओं का संसार है. संभावनाओं को कभी टाला नहीं जा सकता है. इसलिए समय आने पर सब सामने आ जाएगा.
#WATCH | Karnal: On being asked will Congress MPs Kumari Selja and Randeep Singh Surjewala join the BJP, Union Minister Manohar Lal Khattar says, " it is a world of possibilities and possibilities cannot be ruled out. you will know everything when the right time comes" (20.09) pic.twitter.com/hFS3iV9vu0
— ANI (@ANI) September 21, 2024
कुमारी शैलजा पर क्या बोले नायब सिंह सैनी ? : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी दलित समाज को सम्मान नहीं दिया. उसका वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया है. आप इतिहास देखिए कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर को अपमानित किया है. कांग्रेस ने अशोक तंवर की गर्दन तोड़ दी. कोई उसको पूछने नहीं गया. अब कुमारी शैलजी का बारी है. किस तरह से उसको मानसिक तौर पर टॉर्चर किया गया. उनके बारे में जातिसूचक शब्द बोले गए. वो कांग्रेस की बड़ी नेता है. अगर उनकी इच्छा है कि वो मुख्यमंत्री बनना चाहती है तो क्या दिक्कत है. कांग्रेस की सोच रही है कि दलित समाज को दबा दो, उसे पनपने ना दो. अगर दलित समाज से कोई नेता बनता है तो कांग्रेस उसे दबाने का काम करती है, ये कांग्रेस के डीएनए में है.
#WATCH | Haryana CM Nayab Singh Saini says, " ...finishing reservation is in the dna of congress...they do not want the poor to develop. they are working towards crushing the constitution...congress has always used dalits as its vote bank... congress has insulted baba saheb… pic.twitter.com/QO1ysq6SKO
— ANI (@ANI) September 21, 2024
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्या कहा ? : वहीं रोहतक से सांसद और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुमारी शैलजा के कांग्रेस के चुनाव प्रचार से नदारद होने और बीजेपी के कुमारी शैलजा को जॉइन करने के ऑफर पर बोलते हुए कहा है कि सारे कांग्रेस के नेता मिल-जुलकर चुनाव लड़ेंगे और सभी आपको चुनाव प्रचार में दिखेंगे.
#WATCH | Congress MP Deepender Singh Hooda says, " all the congress leaders will contest the elections together and will be seen in all the campaigns...people have decided to change the bjp government..." pic.twitter.com/AkjsvHxECi
— ANI (@ANI) September 21, 2024
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : सोनीपत के गन्नौर से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा का वीडियो वायरल, बोली ऐसी बात कि मच गया बवाल
ये भी पढ़ें : गढ़ी सांपला किलोई से क्या भूपेंद्र हुड्डा लगाएंगे जीत का "सिक्सर" या मंजू हुड्डा करेगी 'खेला' ?
ये भी पढ़ें : जुलाना के "दंगल" में किसका "मंंगल", विनेश फोगाट, लेडी खली मारेंगे मैदान या "कैप्टन" कर जाएंगे कमाल ?