ETV Bharat / state

क्या निर्वाचन विभाग के प्रयास से टूट पाएगा जोधपुर का 68.25 फीसदी मतदान का रिकार्ड? - Voting in Jodhpur LS constituency

जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में कल मतदान होगा. पिछले चुनाव में यहां 68.25 प्रतिशत मतदान हुआ था. पहले चरण में कम मतदान के चलते निर्वाचन विभाग ने मतदान बढ़ाने के प्रयास किए हैं.

Voting in Jodhpur LS constituency
जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 25, 2024, 8:29 PM IST

जोधपुर. लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण में शुक्रवार को जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में भी मतदान होगा. प्रदेश में पहले चरण में कम हुए मतदान के बाद राजनीतिक दल और निर्वाचन मशीनरी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास किए हैं. ऐसे में क्या जोधपुर के मतदाता 2019 में लोकसभा चुनाव हुए मतदान के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे? जोधपुर में गत बार 68.25 प्रतिशत मतदान हुआ था. इससे पहले 1971 के लोकसभा चुनाव में 62.51 फीसदी वोट पड़े थे. बीच के 12 चुनावों में 60 का भी आंकड़ा पार नहीं हुआ था.

जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है. उन्होंने गर्मी को देखते हुए मतदान स्थल पर छाया और पानी की व्यवस्था करने के लिए भी निर्देश दिए हैं. आज सभी मतदान दलों के लिए दल रवाना हो गए. जिला प्रशासन व पुलिस ने सभी जगहों पर सुरक्षा के चाक चौबंध इंतजाम कि निर्देश दिए हैं. पूरे लोकसभा क्षेत्र में अतिरक्ति पुलिस बल की तैनातगी की गई है.

पढ़ें: भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र: मतदान दलों की रवानगी, जिला प्रशासन ने की भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील - Loksabha Election 2024

2134 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान: जोधपुर में जिला निर्वाचन विभाग ने जोधपुर संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 2134 मतदान केन्द्र बनाए हैं. 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए 2132713 मतदाता वोट डालने जाएंगे. वहीं 14952 दिव्यांग मतदाता हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जोधपुर संसदीय क्षेत्र में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के 60 हजार 396 मतदाता, 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 5 लाख 9 हजार 139 मतदाता हैं.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: करौली में मतदान दल रवाना, पुलिस प्रशासन ने की पुख्ता व्यवस्था - Lok Sabha Elections 2024

पहले 5 मतदाता करेंगे पौधरोपण: जोधपुर शहर स्वीप टीम सह प्रभारी केसर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 20 चयनित मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए पहुंचने वाले पहले 5 मतदाताओं से बीएलओ व अन्य कार्मिकों द्वारा वाटिका में पौधरोपण करवाया जाएगा. साथ ही मतदान केंद्रों पर स्थापित सेल्फी पॉइंट पर मतदाता सेल्फी ले सकते हैं. जान सकते हैं कितनी लंबी है कतार: बूथ पर मतदाताओं की कतार कितनी लंबी है 'सुगम्य पोर्टल' के माध्यम से जान सकते है.

पढ़ें: मतदान दलों की रवानगी, 577 बूथों पर वेब कास्टिंग के जरिए रहेगी पैनी नजर - Loksabha Election 2024

स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता वैन द्वारा भी विभिन्न बूथ एवं आसपास के क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता के लिए ऑडियो, वीडियो के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिए गए. जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रतिशत बढ़ाने के लिए जोधपुर में कई तरह के ऑफर भी निकाले जा रहे हैं. आईटीसी वैल्कम ग्रुप होटल वॉटर्स को कल 20 प्रतिशत डिस्काउंट देगा। वहीं इंडाना पैलेस होटल भी फूड पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट देगा. इसके अलावा पेटी पेरिज बैकरी, 20 प्रतिशत व ला पीनो पीज्जा 30 प्रतिशत तो वहीं रिकॉआ कैफे 10 प्रतिशत तक डिस्काउंट देगा.

जोधपुर. लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण में शुक्रवार को जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में भी मतदान होगा. प्रदेश में पहले चरण में कम हुए मतदान के बाद राजनीतिक दल और निर्वाचन मशीनरी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास किए हैं. ऐसे में क्या जोधपुर के मतदाता 2019 में लोकसभा चुनाव हुए मतदान के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे? जोधपुर में गत बार 68.25 प्रतिशत मतदान हुआ था. इससे पहले 1971 के लोकसभा चुनाव में 62.51 फीसदी वोट पड़े थे. बीच के 12 चुनावों में 60 का भी आंकड़ा पार नहीं हुआ था.

जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है. उन्होंने गर्मी को देखते हुए मतदान स्थल पर छाया और पानी की व्यवस्था करने के लिए भी निर्देश दिए हैं. आज सभी मतदान दलों के लिए दल रवाना हो गए. जिला प्रशासन व पुलिस ने सभी जगहों पर सुरक्षा के चाक चौबंध इंतजाम कि निर्देश दिए हैं. पूरे लोकसभा क्षेत्र में अतिरक्ति पुलिस बल की तैनातगी की गई है.

पढ़ें: भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र: मतदान दलों की रवानगी, जिला प्रशासन ने की भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील - Loksabha Election 2024

2134 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान: जोधपुर में जिला निर्वाचन विभाग ने जोधपुर संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 2134 मतदान केन्द्र बनाए हैं. 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए 2132713 मतदाता वोट डालने जाएंगे. वहीं 14952 दिव्यांग मतदाता हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जोधपुर संसदीय क्षेत्र में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के 60 हजार 396 मतदाता, 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 5 लाख 9 हजार 139 मतदाता हैं.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: करौली में मतदान दल रवाना, पुलिस प्रशासन ने की पुख्ता व्यवस्था - Lok Sabha Elections 2024

पहले 5 मतदाता करेंगे पौधरोपण: जोधपुर शहर स्वीप टीम सह प्रभारी केसर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 20 चयनित मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए पहुंचने वाले पहले 5 मतदाताओं से बीएलओ व अन्य कार्मिकों द्वारा वाटिका में पौधरोपण करवाया जाएगा. साथ ही मतदान केंद्रों पर स्थापित सेल्फी पॉइंट पर मतदाता सेल्फी ले सकते हैं. जान सकते हैं कितनी लंबी है कतार: बूथ पर मतदाताओं की कतार कितनी लंबी है 'सुगम्य पोर्टल' के माध्यम से जान सकते है.

पढ़ें: मतदान दलों की रवानगी, 577 बूथों पर वेब कास्टिंग के जरिए रहेगी पैनी नजर - Loksabha Election 2024

स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता वैन द्वारा भी विभिन्न बूथ एवं आसपास के क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता के लिए ऑडियो, वीडियो के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिए गए. जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रतिशत बढ़ाने के लिए जोधपुर में कई तरह के ऑफर भी निकाले जा रहे हैं. आईटीसी वैल्कम ग्रुप होटल वॉटर्स को कल 20 प्रतिशत डिस्काउंट देगा। वहीं इंडाना पैलेस होटल भी फूड पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट देगा. इसके अलावा पेटी पेरिज बैकरी, 20 प्रतिशत व ला पीनो पीज्जा 30 प्रतिशत तो वहीं रिकॉआ कैफे 10 प्रतिशत तक डिस्काउंट देगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.